ETV Bharat / city

36वीं अंतर वाहिनी ऑल इंडिया पुलिस मीट शूटिंग प्रतियोगिता का समापन - ऑल इंडिया पुलिस मीट

जिला कुल्लू के बबेली स्थित भारत-तिब्बत द्वितीय वाहिनी सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan II Corps Border Police Force)के कैंप में क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) आईटीबीपी (ITBP) की अंतर वाहिनियों के लिए 36वीं अंतर वाहिनी ऑल इंडिया पुलिस मीट (Inter Vahini All India Police Meet) शूटिंग प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया.

36th inter corps all india police meet shooting competition
36वीं अंतर वाहिनी आल इंडिया पुलिस मीट शूटिंग प्रतियोगिता
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:46 PM IST

कुल्लू : जिला कुल्लू के बबेली स्थित भारत-तिब्बत द्वितीय वाहिनी सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan II Corps Border Police Force) के कैंप में क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) आईटीबीपी (ITBP)की अंतर वाहिनियों के लिए 36वीं अंतर वाहिनी ऑल इंडिया पुलिस मीट (Inter Vahini All India Police Meet) शूटिंग प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया.

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन आईटीबीपी द्वितीय कमान पंकज कुमार भगत (ITBP II Command Pankaj Kumar Bhagat)द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय मुख्यालय की पांच यूनिट के 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन 42 प्रतिभागियों में से 13 प्रतिभागियों का चयन सीमांत स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ. जोकि अब क्षेत्रीय मुख्यालय शिमला का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) आईटीबीपी की द्वितीय, 17वीं, 19वीं, 43वीं तथा 50वी वाहिनी ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में ओवर आल बेस्ट शूटर (Overall Best Shooter) नौ एमएम करबाईन जीडी सलमान, 19वीं वाहिनी व ओवर आल बेस्ट शूटर नौ एमएम पिस्टल 19वीं वाहिनी के जीडी सुनील वर्मा को मिला.

इस मौके पर आईटीबीपी द्वितीय कमान पंकज कुमार भगत (ITBP II Command Pankaj Kumar Bhagat) ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बल में अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) की एक सशक्त टीम (strong team) का गठन करना है ताकि इंट्राफ्रंटियर एआईपीडीएम शूटिंग प्रतियोगिता (Intrafrontier AIPDM Shooting Competition)में प्रथम स्थान प्राप्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें-शिमला में स्कूल जा रहे 2 छात्रों को पिकअप ने मारी टक्कर, IGMC में उपचाराधीन

कुल्लू : जिला कुल्लू के बबेली स्थित भारत-तिब्बत द्वितीय वाहिनी सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan II Corps Border Police Force) के कैंप में क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) आईटीबीपी (ITBP)की अंतर वाहिनियों के लिए 36वीं अंतर वाहिनी ऑल इंडिया पुलिस मीट (Inter Vahini All India Police Meet) शूटिंग प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया.

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन आईटीबीपी द्वितीय कमान पंकज कुमार भगत (ITBP II Command Pankaj Kumar Bhagat)द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय मुख्यालय की पांच यूनिट के 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन 42 प्रतिभागियों में से 13 प्रतिभागियों का चयन सीमांत स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ. जोकि अब क्षेत्रीय मुख्यालय शिमला का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) आईटीबीपी की द्वितीय, 17वीं, 19वीं, 43वीं तथा 50वी वाहिनी ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में ओवर आल बेस्ट शूटर (Overall Best Shooter) नौ एमएम करबाईन जीडी सलमान, 19वीं वाहिनी व ओवर आल बेस्ट शूटर नौ एमएम पिस्टल 19वीं वाहिनी के जीडी सुनील वर्मा को मिला.

इस मौके पर आईटीबीपी द्वितीय कमान पंकज कुमार भगत (ITBP II Command Pankaj Kumar Bhagat) ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बल में अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) की एक सशक्त टीम (strong team) का गठन करना है ताकि इंट्राफ्रंटियर एआईपीडीएम शूटिंग प्रतियोगिता (Intrafrontier AIPDM Shooting Competition)में प्रथम स्थान प्राप्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें-शिमला में स्कूल जा रहे 2 छात्रों को पिकअप ने मारी टक्कर, IGMC में उपचाराधीन

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.