कुल्लू: जिला मुख्यालय के समीप शीतला माता मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बाइक सवार पिता-पुत्र पुल की रेलिंग को तोड़ सरवरी नदी में जा गिरे. दोनों लोगों का इलाज कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिरी बाइक
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के रहने वाले पिता-पुत्र सरवरी की ओर जा रहे थे कि अचानक शीतला माता मंदिर के पास बाइक चालक का नियंत्रण खो गया. बाइक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. बाइक के नदी में गिरते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हुए और दोनों लोगों को नदी से बाहर निकाला गया.
पुलिस कर रही मामले में जांच
वहीं, एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. मामले की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पिता पुत्र इस दुर्घटना में घायल हुए हैं और दोनों की हालत अब पहले से बेहतर है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: बर्फबारी के बाद शिमला में बढ़ी पर्यटकों की आमद, 70 से 80 फीसदी तक होटलों में है ऑक्यूपेंसी