ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - BBN in Bharatmala project

छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सड़कें गाड़ियों के बोझ तले कराह रही हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. यहां जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेल और हवाई नेटवर्क का विस्तार कठिन है. चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-7 (Chandigarh Paonta Sahib Dehradun National Highway) पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी. जहरीली शराब कांड मामले में हमीरपुर में शराब के सील दो ठेकों से शातिरों ने शराब की बोतले (Liquor theft from sealed shops in Hamirpur) उड़ा ली है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 4:35 PM IST

70 लाख आबादी, 40 हजार किमी लंबी सड़कें और 19 लाख वाहन, गाड़ियों के बोझ तले कराह रहा हिमाचल: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सड़कें गाड़ियों के बोझ तले कराह रही हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. यहां जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेल और हवाई नेटवर्क का विस्तार कठिन है. ऐसे में एक मात्र विकल्प सड़क परिवहन ही बचता है. हिमाचल की सड़कों पर इस समय 19 लाख के करीब वाहन (Vehicles registered in Himachal Pradesh) दौड़ रहे हैं. यदि बाहर से आने वाले वाहनों की संख्या जोड़ दी जाए तो हिमाचल में हर माह 2 लाख से अधिक वाहन प्रवेश करते हैं.

Solan: जंगलों में आग पर काबू पाने को वन विभाग तैयार, हर ब्लॉक में बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीमें: सोलन में आग की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके, इसके लिए वन विभाग (Forest Department Solan) पूरी तरह से तैयार है. विभाग द्वारा ऐसी जगहों की पेट्रोलिंग भी की जा रही है, जहां हर वर्ष आग लगने की घटनाएं सामने आती रही है. वहीं, सभी 5 ब्लॉक स्तर पर 2-2 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई जो आग की सूचना मिलते ही पहुंच जाती है.

Paonta Sahib: नेशनल हाइवे पर ट्रक की टक्कर से तेंदुए की मौत, हरियाणा का ट्रक चालक फरार: चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-7 (Chandigarh Paonta Sahib Dehradun National Highway) पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी. हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो (Leopard dies due to truck collision) गई, जबकि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

शराब कांड मामला: सील किए गए ठेकों से शराब की बोतलें ले उड़े चोर, एक्साइज विभाग ने पुलिस को दी शिकायत: जहरीली शराब कांड मामले में हमीरपुर में शराब के सील दो ठेकों से शातिरों ने शराब की बोतले (Liquor theft from sealed shops in Hamirpur) उड़ा ली है. ठेकों को सील करते समय एक्साइज विभाग ने पुलिस को निगरानी के लिए कहा था. लेकिन टीन शेड में चल रहे दो ठेकों से अज्ञात साथियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस की निगरानी और सतर्कता पर भी यहां सवाल उठ रहे हैं.

पांवटा में शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार,पुलिस कर रही पूछताछ: नशा तस्करों के खिलाफ पांवटा पुलिस ने अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के रिहायशी मकान में छापेमारी के दौरान देसी शराब और बीयर की बोतलें बरामद कर (Liquor recovered in Paonta Sahib)गिरफ्तार किया.

Weather Update of Himachal: हिमाचल में फिर करवट बदलेगा मौसम, एक क्लिक पर जानें पूरा हाल: देश प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में लू चलने की संभावना है. वहीं, पहाड़ों पर भी तामपान में बढ़ोतरी से लोग गर्मी से परेशान (Weather Update himachal pradesh) हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग ने हिमाचल में चार दिन बारिश की संभावना जताई है. जबकि, मैदानी भागों में अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

युग हत्याकांड में न्यायाधीश सीबी बारोवालिया ने सुनवाई से खुद को किया अलग: युग हत्याकांड में अब तीन दोषियों की फांसी की (Yug murder case) सजा मामले में न्यायमूर्ति सीबी बारोवालिया ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है. सीबी बारोवालिया ने खुद को अलग करते हुए किसी (CB Barowalia recuses Yug murder case) अन्य खंडपीठ के समक्ष इस मामले को रखने के आदेश जारी किए.

हिमाचल के खजाने को राहत: 2021-22 में जुटाया 8403 करोड़ रुपए का रेवेन्यू, 1400 करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी: कोरोना संकट के बावजूद हिमाचल प्रदेश स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 में 8403.70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जुटाया है, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है. हिमाचल राजस्व विभाग के प्रवक्ता (Himachal Revenue Department spokesperson) के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व में अधिक बढ़ोतरी, विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों की समयबद्ध पालना और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रयास का नतीजा है.

प्राकृतिक खेती को शिखर तक पहुंचाने में योगदान देंगे आढ़ती और कारोबारी, मंडियों में बिकेंगे नेचुरल फार्मिंग प्रोडक्ट: प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हिमाचल सरकार प्रयास (natural farming in himachal ) कर रही है. मंगलवार को शिमला में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की स्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी (Prakritik Kheti Khushhal Kisan Yojana in himachal) ने मार्केटिंग बोर्ड और आढ़तियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मार्केटिंग बोर्ड के एमडी नरेश ठाकुर ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड ने प्राकृतिक खेती किसानों के उत्पादों के लिए प्रदेश की 10 मंडियों मेंहदली, टापरी, धर्मपुर, नम्होल, पालमपुर, भुंतर, धनोटू, ऊना और पांवटा साहिब में स्थान चिन्हित कर लिया है.

भारतमाला परियोजना में शामिल हुआ बीबीएन, सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्र का जताया आभार: भारतमाला परियोजना में बद्दी-बरोटीबाला-नालागढ़ नोड को शामिल (BBN in Bharatmala project) करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना उद्योगों को संभारतंत्र (लॉजिस्टिकस) उपलब्ध करवाने, भविष्य के औद्योगिक नगर और राज्य में औद्योगिक विकास को और प्रोत्साहन प्रदान करने में दूरगामी साबित होगी.

70 लाख आबादी, 40 हजार किमी लंबी सड़कें और 19 लाख वाहन, गाड़ियों के बोझ तले कराह रहा हिमाचल: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सड़कें गाड़ियों के बोझ तले कराह रही हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. यहां जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेल और हवाई नेटवर्क का विस्तार कठिन है. ऐसे में एक मात्र विकल्प सड़क परिवहन ही बचता है. हिमाचल की सड़कों पर इस समय 19 लाख के करीब वाहन (Vehicles registered in Himachal Pradesh) दौड़ रहे हैं. यदि बाहर से आने वाले वाहनों की संख्या जोड़ दी जाए तो हिमाचल में हर माह 2 लाख से अधिक वाहन प्रवेश करते हैं.

Solan: जंगलों में आग पर काबू पाने को वन विभाग तैयार, हर ब्लॉक में बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीमें: सोलन में आग की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके, इसके लिए वन विभाग (Forest Department Solan) पूरी तरह से तैयार है. विभाग द्वारा ऐसी जगहों की पेट्रोलिंग भी की जा रही है, जहां हर वर्ष आग लगने की घटनाएं सामने आती रही है. वहीं, सभी 5 ब्लॉक स्तर पर 2-2 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई जो आग की सूचना मिलते ही पहुंच जाती है.

Paonta Sahib: नेशनल हाइवे पर ट्रक की टक्कर से तेंदुए की मौत, हरियाणा का ट्रक चालक फरार: चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-7 (Chandigarh Paonta Sahib Dehradun National Highway) पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी. हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो (Leopard dies due to truck collision) गई, जबकि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

शराब कांड मामला: सील किए गए ठेकों से शराब की बोतलें ले उड़े चोर, एक्साइज विभाग ने पुलिस को दी शिकायत: जहरीली शराब कांड मामले में हमीरपुर में शराब के सील दो ठेकों से शातिरों ने शराब की बोतले (Liquor theft from sealed shops in Hamirpur) उड़ा ली है. ठेकों को सील करते समय एक्साइज विभाग ने पुलिस को निगरानी के लिए कहा था. लेकिन टीन शेड में चल रहे दो ठेकों से अज्ञात साथियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस की निगरानी और सतर्कता पर भी यहां सवाल उठ रहे हैं.

पांवटा में शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार,पुलिस कर रही पूछताछ: नशा तस्करों के खिलाफ पांवटा पुलिस ने अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के रिहायशी मकान में छापेमारी के दौरान देसी शराब और बीयर की बोतलें बरामद कर (Liquor recovered in Paonta Sahib)गिरफ्तार किया.

Weather Update of Himachal: हिमाचल में फिर करवट बदलेगा मौसम, एक क्लिक पर जानें पूरा हाल: देश प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में लू चलने की संभावना है. वहीं, पहाड़ों पर भी तामपान में बढ़ोतरी से लोग गर्मी से परेशान (Weather Update himachal pradesh) हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग ने हिमाचल में चार दिन बारिश की संभावना जताई है. जबकि, मैदानी भागों में अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

युग हत्याकांड में न्यायाधीश सीबी बारोवालिया ने सुनवाई से खुद को किया अलग: युग हत्याकांड में अब तीन दोषियों की फांसी की (Yug murder case) सजा मामले में न्यायमूर्ति सीबी बारोवालिया ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है. सीबी बारोवालिया ने खुद को अलग करते हुए किसी (CB Barowalia recuses Yug murder case) अन्य खंडपीठ के समक्ष इस मामले को रखने के आदेश जारी किए.

हिमाचल के खजाने को राहत: 2021-22 में जुटाया 8403 करोड़ रुपए का रेवेन्यू, 1400 करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी: कोरोना संकट के बावजूद हिमाचल प्रदेश स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 में 8403.70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जुटाया है, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है. हिमाचल राजस्व विभाग के प्रवक्ता (Himachal Revenue Department spokesperson) के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व में अधिक बढ़ोतरी, विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों की समयबद्ध पालना और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रयास का नतीजा है.

प्राकृतिक खेती को शिखर तक पहुंचाने में योगदान देंगे आढ़ती और कारोबारी, मंडियों में बिकेंगे नेचुरल फार्मिंग प्रोडक्ट: प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हिमाचल सरकार प्रयास (natural farming in himachal ) कर रही है. मंगलवार को शिमला में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की स्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी (Prakritik Kheti Khushhal Kisan Yojana in himachal) ने मार्केटिंग बोर्ड और आढ़तियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मार्केटिंग बोर्ड के एमडी नरेश ठाकुर ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड ने प्राकृतिक खेती किसानों के उत्पादों के लिए प्रदेश की 10 मंडियों मेंहदली, टापरी, धर्मपुर, नम्होल, पालमपुर, भुंतर, धनोटू, ऊना और पांवटा साहिब में स्थान चिन्हित कर लिया है.

भारतमाला परियोजना में शामिल हुआ बीबीएन, सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्र का जताया आभार: भारतमाला परियोजना में बद्दी-बरोटीबाला-नालागढ़ नोड को शामिल (BBN in Bharatmala project) करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना उद्योगों को संभारतंत्र (लॉजिस्टिकस) उपलब्ध करवाने, भविष्य के औद्योगिक नगर और राज्य में औद्योगिक विकास को और प्रोत्साहन प्रदान करने में दूरगामी साबित होगी.

Last Updated : Apr 20, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.