हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की अपनी लैब में ही अब 24 घंटे मरीजों के विभिन्न टेस्ट होंगे. मेडिकल कॉलेज में मौजूद एसआरएल लैब की मशीनरी खराब होने के बाद प्रबंधन ने लोगों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है.
पहले में सुबह से दोपहर 12 बजे तक ही मेडिकल कॉलेज की अपनी लैब में टेस्ट होते थे उसके बाद एसआरएल लैब में लोगों को टेस्ट की सुविधा मिलती थी. लेकिन एसआरएल लैब की मशीनरी खराब होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंध ने लोगों की परेशानिया दूर करने के लिए यह फैसला लिया है.
अब अस्पताल की अपनी लैब ही एसआरएल लैब की मशीनरी ठीक होने तक 24 घंटे खुली रहेगी. इसमें मुख्यता नि:शुल्क टेस्ट लाभ लेने वालों को ही तवज्जो मिलेगी. इनमें गर्भवती महिलाएं, वृद्ध और विभिन्न कार्ड धारक शामिल रहेंगे.
मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने कहा कि जब तक एसआरएल लैब की मशीनरी ठीक नहीं होती है, तब तक अस्पताल की अपनी ही लैब में नि:शुल्क टेस्ट वाले मरीजों को जांच की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कम से कम 15 दिन अभी एसआरएल लैब की मशीनों को ठीक होने के लिए लगेंगे.