ETV Bharat / city

मरीजों को राहत, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्पाइन के ऑपरेशन शुरू - मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्पाइन के ऑपरेशन शुरू हो गए हैं. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना है कि पिछले सप्ताह ही एक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मरीजों को आईजीएमसी अथवा टांडा मेडिकल कॉलेज में स्पाइन की सर्जरी के लिए जाना पड़ता था.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 4:43 PM IST

हमीरपुर: स्पाइन के ऑपरेशन के लिए अब हमीरपुर जिला के लोगों को बाहरी जिलों और अन्य राज्यों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही स्पाइन के ऑपरेशन शुरू हो गए हैं. पूर्व में जो स्पाइन सर्जरी टांडा मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी या फिर पीजीआई में ही होती थी, वह अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हो पाएगी.

पिछले हफ्ते ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान की टीम ने एक मरीज की स्पाइन की सफलतापूर्वक सर्जरी की है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि बड़े स्तर पर स्पाइन के सर्जरी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही आगामी दिनों में संभव हो पाएगी.

वीडियो

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना है कि पिछले सप्ताह ही एक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मरीजों को आईजीएमसी अथवा टांडा मेडिकल कॉलेज में स्पाइन की सर्जरी के लिए जाना पड़ता था. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में बड़े स्तर पर स्पाइन सर्जरी की जाएगी. डॉ. चौहान का कहना है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इसके लिए उपकरण उपलब्ध है तथा जो सर्जन सर्जरी करते हैं, उनके पास भी उपकरण उपलब्ध रहते हैं.

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर इन दिनों जोनल अस्पताल में ही चल रहा है, जबकि मेडिकल कॉलेज का अपना अत्याधुनिक भवन निर्माणाधीन है. मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कोई कमी नहीं है और अब उपकरणों की कमी को भी धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के लगभग हर विभाग में डॉक्टरों की उपलब्धता है. ऐसे में अब गंभीर से गंभीर रोगों के इलाज अथवा ऑपरेशन के लिए लोगों को अन्य जिलों अथवा बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ रहा है.

हालांकि सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए अभी भी मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन का दावा है कि जल्द ही इन कमियों को भी पूरा कर लिया जाएगा. बहरहाल धीरे-धीरे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लोगों को अब सुविधाएं मिलने लगी है. जिससे कुछ हद तक लोग गंभीर रोगों का उपचार भी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भाजपा का प्रचार फुल विकास गुल, चारों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस, BJP की जमानत होगी जब्त: संजय दत्त

हमीरपुर: स्पाइन के ऑपरेशन के लिए अब हमीरपुर जिला के लोगों को बाहरी जिलों और अन्य राज्यों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही स्पाइन के ऑपरेशन शुरू हो गए हैं. पूर्व में जो स्पाइन सर्जरी टांडा मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी या फिर पीजीआई में ही होती थी, वह अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हो पाएगी.

पिछले हफ्ते ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान की टीम ने एक मरीज की स्पाइन की सफलतापूर्वक सर्जरी की है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि बड़े स्तर पर स्पाइन के सर्जरी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही आगामी दिनों में संभव हो पाएगी.

वीडियो

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना है कि पिछले सप्ताह ही एक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मरीजों को आईजीएमसी अथवा टांडा मेडिकल कॉलेज में स्पाइन की सर्जरी के लिए जाना पड़ता था. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में बड़े स्तर पर स्पाइन सर्जरी की जाएगी. डॉ. चौहान का कहना है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इसके लिए उपकरण उपलब्ध है तथा जो सर्जन सर्जरी करते हैं, उनके पास भी उपकरण उपलब्ध रहते हैं.

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर इन दिनों जोनल अस्पताल में ही चल रहा है, जबकि मेडिकल कॉलेज का अपना अत्याधुनिक भवन निर्माणाधीन है. मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कोई कमी नहीं है और अब उपकरणों की कमी को भी धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के लगभग हर विभाग में डॉक्टरों की उपलब्धता है. ऐसे में अब गंभीर से गंभीर रोगों के इलाज अथवा ऑपरेशन के लिए लोगों को अन्य जिलों अथवा बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ रहा है.

हालांकि सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए अभी भी मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन का दावा है कि जल्द ही इन कमियों को भी पूरा कर लिया जाएगा. बहरहाल धीरे-धीरे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लोगों को अब सुविधाएं मिलने लगी है. जिससे कुछ हद तक लोग गंभीर रोगों का उपचार भी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भाजपा का प्रचार फुल विकास गुल, चारों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस, BJP की जमानत होगी जब्त: संजय दत्त

Last Updated : Oct 27, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.