हमीरपुर: रूस और यूक्रेन में शुरू हुए युद्ध के (russia ukraine crisis) चलते हिमाचल के खारकीव शहर में भारत के 500 से 600 मेडिकल स्टूडेंट के साथ हिमाचल के दर्जनों छात्र बंकर में फंस गए हैं. खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के इन छात्रों को पिछले कल ही हॉस्टल से बंकर में शिफ्ट कर दिया गया है. यूक्रेन में हमीरपुर जिला के 24 मेडिकल स्टूडेंट फंसे (students of Himachal are in bunker) हुए हैं. जिला मुख्यालय हमीरपुर के साथ लगते झनियारी के मेडिकल स्टूडेंट अनन्य शर्मा भी बंकर में 15 घण्टों से डर के साये में समय काट रहे हैं.
फोन पर बातचीत में अनन्य शर्मा ने बताया कि माइनस 4 डिग्री में वह बेहद मुश्किल से गुजारा कर रहे हैं. बैंक एटीएम सब बंद हो चुके हैं. ऐसे में खाने-पीने की दिक्कत पेश आ सकती है. लगातार यहां पर सेलिंग हो रही है जिस वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. माइनस 4 डिग्री की ठंड में उन्हें ओढ़ने के लिए भी कुछ नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन से घर वापस लौटा सोलन का बेटा आयुष, बताया किस तरह है यूक्रेन में हालात