सुजानपुर/हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए जिला के स्काउट मास्टर सतीश राणा बेहतर काम कर रहे हैं. पिछले 30 सालों से सतीश राणा बिना किसी शुल्क के बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सिखा रहे हैं. सतीश लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद सैकड़ों बच्चों को कराटे सिखाने का काम रहे हैं. इसके साथ ही सतीश स्कूलों में बच्चों में समाज सेवा का भाव जागृत करने का भी काम कर रहे हैं.
स्काउट मास्टर सतीश राणा ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को लगातार राशन मुहैया करवाया गया है और लोगों के घर तक राशन पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बच्चों को कराटे सिखा रहे हैं, क्योंकि अगर शरीर स्वस्थ रहेगा, तो बच्चे नशे से और दूसरे गलत कामों से दूर रहेंगे.
सतीश राणा की पत्नी सपना देवी ने बताया कि उनके पति द्वारा 30 सालोंं से बच्चों को कराटे की फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे बच्चों को भी फायदा हो रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान भी उनके पति द्वारा समाज सेवा की गई है और लोगों को खाना मुहैया करवाया गया है.
वहीं कराटे सीख रहे बच्चों का कहना है कि स्काउट मास्टर सतीश राणा उन्हें हर रोज बिना किसी शुल्क के कराटे सिखाते हैं. कराटे सीखने से शरीर फिट रहता है और मन ताजा रहता है. वहीं, स्थानीय निवासी लता ने बताया कि सतीश राणा द्वारा फ्री में कराटे सिखाने पर बच्चों का शरीर फिट और मजबूत भी है.
बता दें कि शिक्षा जगत से जुड़े हुए स्काउट एंड गाडड के मास्टर सतीश राणा आजकल राजकीय माध्यमिक पाठशाला सराहकड में तैनात हैं. शिक्षक के जज्बे को देखकर सभी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 9 सिंतबर को मुंबई आ रही हूं, किसी में हिम्मत है तो रोक ले: कंगना