ETV Bharat / city

नादौन में टायर स्किड होने से पलटी निजी बस, सड़क पर लगी थीं पेवर टाइल्स, टला बड़ा हादसा - hp news hindi

नादौन में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. दरअसल हमीरपुर से नादौन वाया फतेहपुर जाते समय गांव मनसोली के पास (private bus accident in nadaun) अचानक एक निजी बस टायर स्किड होने के कारण अचानक पलट गई. बस में 18 लोग सवार थे लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. बस स्किड होने का कारण सड़क पर लगी पेवर टाइल्स बताया जा रहा है.

private bus accident in nadaun
नादौन में टायर स्किड होने से पलटी निजी बस
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:28 PM IST

हमीरपुर: जिले के नादौन में एक निजी बस टायर स्किड होने के कारण अचानक पलट गई. हादसे के वक्त निजी बस में करीब 18 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में किसी भी सवारी को गंभीर (private bus accident in nadaun)चोट नहीं लगी है. कुछ सवारियों को हल्की चोटें इस दौरान लगी हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर के वक्त हमीरपुर से नादौन वाया फतेहपुर जाते समय गांव मनसोली के पास अचानक बस स्किड हो गई. सड़क पर लगी टाइलों के ऊपर फिसलने से बस सड़क से नीचे पलट गई. हादसे में घायल सवारियों को नागरिक अस्पताल नादौन में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

जानकारी देते हुए बस के चालक विक्की और कंडक्टर सुखबीर ने बताया कि घटनास्थल के पास एकदम आगे से बाइक आने पर बस को जैसे ही ब्रेक लगाने की कोशिश की तब सड़क के बीच में लगी टाइलों के ऊपर फिसल कर बस सड़क किनारे पलट गई. हादसे के दौरान बस को खासा नुकसान हुआ है लेकिन सवारियों को हल्की चोटें लगी हैं. यहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल के पास सड़क पर लगी टाइलें सही ढंग से नहीं लगाई गई हैं. जिस वजह से वाहन यहां पर हादसे का शिकार हो रहे हैं.

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस (private bus accident in nadaun) जगह पर आए दिन इस तरह के हादसे सामने आ रहे है. यह भी कहा जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व भी यहां पर ट्रक व टेंपो पलट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. लोगों ने मांग उठाई है कि लोक निर्माण विभाग को निरीक्षण कर सड़क की मरम्मत करनी चाहिए ताकि यहां पर हादसों पर रोक लगाई जा सके. पुलिस थाना नादौन के थाना प्रभारी योगराज चंदेल से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: साहनवीं पंचायत घर में Secretary पर शराब पीकर आने का आरोप, हमीरपुर पुलिस ने करवाया मेडिकल

हमीरपुर: जिले के नादौन में एक निजी बस टायर स्किड होने के कारण अचानक पलट गई. हादसे के वक्त निजी बस में करीब 18 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में किसी भी सवारी को गंभीर (private bus accident in nadaun)चोट नहीं लगी है. कुछ सवारियों को हल्की चोटें इस दौरान लगी हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर के वक्त हमीरपुर से नादौन वाया फतेहपुर जाते समय गांव मनसोली के पास अचानक बस स्किड हो गई. सड़क पर लगी टाइलों के ऊपर फिसलने से बस सड़क से नीचे पलट गई. हादसे में घायल सवारियों को नागरिक अस्पताल नादौन में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

जानकारी देते हुए बस के चालक विक्की और कंडक्टर सुखबीर ने बताया कि घटनास्थल के पास एकदम आगे से बाइक आने पर बस को जैसे ही ब्रेक लगाने की कोशिश की तब सड़क के बीच में लगी टाइलों के ऊपर फिसल कर बस सड़क किनारे पलट गई. हादसे के दौरान बस को खासा नुकसान हुआ है लेकिन सवारियों को हल्की चोटें लगी हैं. यहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल के पास सड़क पर लगी टाइलें सही ढंग से नहीं लगाई गई हैं. जिस वजह से वाहन यहां पर हादसे का शिकार हो रहे हैं.

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस (private bus accident in nadaun) जगह पर आए दिन इस तरह के हादसे सामने आ रहे है. यह भी कहा जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व भी यहां पर ट्रक व टेंपो पलट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. लोगों ने मांग उठाई है कि लोक निर्माण विभाग को निरीक्षण कर सड़क की मरम्मत करनी चाहिए ताकि यहां पर हादसों पर रोक लगाई जा सके. पुलिस थाना नादौन के थाना प्रभारी योगराज चंदेल से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: साहनवीं पंचायत घर में Secretary पर शराब पीकर आने का आरोप, हमीरपुर पुलिस ने करवाया मेडिकल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.