हमीरपुर: इस बात का गर्व है वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार से हैं. कांग्रेस हाईकमान और अध्यक्ष सोनिया गांधी जानती हैं कि वह तीन बार चुनकर लोकसभा में पहुंची हैं और उनकी कार्यशैली से भी वहां भलीभांति परिचित हैं. सोनिया गांधी ने ही उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.
सीएम जयराम ठाकुर के उस बयान पर प्रतिभा सिंह ने पलटवार किया है जिसमें मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार से होने के नाते आज पूरे प्रदेश में वह घूम रहे हैं. वीरभद्र सिंह की वजह से ही प्रतिभा सिंह को कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस मुखिया बनाया है. जिसके जवाब में प्रतिभा सिंह ने यह पलटवार किया है और उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य उनसे पहले विधायक चुने गए हैं और विधायक होने के नाते यह कार्य कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रेस वार्ता से पहले हमीरपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ प्रतिभा सिंह का शुक्रवार दोपहर बाद स्वागत किया.
मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh in Hamirpur) ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर में ताजपोशी के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया है निश्चित तौर पर लोग बदलाव चाहते हैं. वर्तमान में सभी कार्यकर्ताओं में जोश है और इस सिलसिले में बैठ के कार्यकर्ताओं के साथ की जा रही हैं. आम आदमी पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब से यह पार्टी पंजाब में सत्ता में आई है लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. मशहूर गायक की सरेआम हत्या कर दी गई और इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को लोग लंबी आप कैसे जानते हैं. कांग्रेस वह लोग अच्छी तरह से जानते हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और भाजपा में ही चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी. आम आदमी पार्टी का हिमाचल में कोई भी वर्चस्व नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को यह मालूम है कि कांग्रेस में कहां कितना विकास करवाया है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने समग्र विकास किया है. निर्दलीय विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि यह मामला सावधानी का है और इस पर संविधान के अनुसार ही कार्रवाई होनी चाहिए.
इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की उम्मीदें और आकांक्षाएं होती हैं लेकिन मुख्यमंत्री वही बनता है जिसे हाईकमान और विधायक दल के नेता चुनते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में पहुंचने पर उनका स्वागत किया है. सब नेता एक साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएंगे.