हमीरपुर: पुलिस ने जिला हमीरपुर के बड़सर से सहारनपुर जा रहे भैंसों से लदे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ट्राले व भैंसों को जब्त करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस आरपोपियों से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात पुलिस ने बड़सर के समीप नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान 12:00 बजे के करीब एक बिना नंबर के ट्राले को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें 6 भैंसें लदी पाई गईं. गाड़ी में तीन लोग थे जिनके पास कोई आईडी प्रूफ नहीं था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भैंसें जाहू से सहारनपुर ले जा रहे थे.
एसएचओ बड़सर कुलदीप कुमार शर्मा ने बताया कि नाके के दौरान बिना नंबर प्लेट के ट्राले से 6 भैंसें बरामद की गई हैं. आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ एनिमल क्रुएलिटी एक्ट 1960 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मनाली में CM जयराम से मिले सदी के महानायक, अभिनेता रणबीर कपूर ने भी की मुलाकात