हमीरपुरः जिला में पुलिस और व्यापार मंडल हमीरपुर के सहयोग से 40 सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाएंगे. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने इसकी जानाकरी दी. उन्होंने बताया कि शहर में कई जगह पर सीसीटीवी कैमरा खराब हैं, इन्हें जल्द ही दुरुस्त करवाया जाएगा. इसके लिए अब जिला पुलिस ने कवायद तेज कर दी है.
कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि शहर में फिलहाल 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर यह कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुकानों के अंदर तो दुकानदार सीसीटीवी कैमरा लगाए होते हैं, लेकिन मुख्य चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने की जरूरत है. जिससे जहां पुलिस को मदद मिलेगी, वहीं दुकानदारों को भी इसका लाभ होगा. इसके अलावा उन्होंने बाजार के दुकानदारों से भी सहयोग मांगा है.
आपको बता दें कि शहर में मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं. सीसीटीवी कैमरों से जहां लड़ाई झगड़े समेत अन्य अपराधों में पुलिस को मदद मिलेगी. वहीं, चोरी इत्यादि के मामलों में स्थानीय दुकानदारों को भी इसका लाभ मिलेगा .
ये भी पढ़ें : चौगान मैदान में फिट इंडिया मुहिम के तहत मिलेगी नि:शुल्क ओपन जिम-एक्यूप्रेशर ट्रैक की सुविधा