हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के लिए जिले के पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 से 19 जुलाई तक सुबह 5 से शाम 6 बजे तक राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू मैदान में आयोजित की जाएगी.
भर्ती से पहले अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत नंबर पर संदेश और पंजीकृत ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. अभ्यर्थी अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा की निर्धारित तिथि की जानकारी प्रदेश पुलिस की वेबसाइट से ले सकते हैं. साथ ही एसपी ऑफिस, डीएसपी बड़सर कार्यालय के बाहर भी भर्ती प्रक्रिया से संबधित नोटिस लगाया गया है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड लाने के साथ- साथ दस्तावेजों, दो रंगीन पासपोर्ट फोटो लाना आवश्यक है.
16 जुलाई को आवेदन पत्र संख्या 8993 तक के पुरुष अभ्यर्थी, 17 जुलाई को संख्या 9023 ये 40035 पुरुष अभ्यर्थी, 18 जुलाई को 40071 से 89405 तक पुरुष अभ्यर्थी और 19 जुलाई को 89476 से 100742 तक के पुरुष, आवेदन पत्र संख्या 71 से 100574 तक महिला अभ्यर्थी और आवेदन पत्र संख्या 925 से 93858 तक पुरुष चालक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.
डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने बताया कि अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र संख्या के तहत निर्धारित तिथियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में लाना आवश्यक है.