हमीरपुरः प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए आयोजित होने वाले बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन होंगे. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण राज्य परिषद शिमला ने इसके लिए एक वेब पोर्टल बनाया है. पोर्टल पर ही प्रदेश के सभी स्कूलों को पंजीकृत किया जाएगा. इसके बाद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के नाम दर्ज किए जाएंगे.
पंजीकरण कराने के लिए स्कूलों को यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा. पोर्टल से स्कूलों को प्रतियोगिता के पूरे शेड्यूल की जानकारी मिलेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने बच्चों के परिणाम भी पोर्टल पर ही दिखाए जाऐंगे. वेब पोर्टल व्यवस्था को लेकर हर स्कूलों में एक शिक्षक को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए कार्यशाला लगाई जाएगी. इसमें शिक्षकों को बताया जाएगा कि वह अपने स्कूल को वेब पोर्टल पर कैसे पंजीकृत कर सकते हैं. बाल विज्ञान सम्मेलन पहले उपमंडल स्तर पर होंगे. इसके बाद जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन करवाए जाएंगे. ये जानकारी जिला विज्ञान सुपरवाइजर हमीरपुर ने दी है.सुपरवाइजर अश्वनी चंबयाल ने कहा कि इस बार बाल विज्ञान सम्मेलनों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उन्होंने कहा कि वेब पोर्टल बनाया जा चुका है. 25 जुलाई से यह पोर्टल शुरू कर दिया गया है इसमें कुछ तकनीकी खामियां आ रही थी उन्हें भी अब दूर कर दिया गया है . स्कूलों को पंजीकरण कराने के लिए अब स्कूलों को यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा.
ये भी पढ़े- 370 के बाद हिमाचल में धारा 118 ने भी पकड़ा तूल, 'बादल' पर बरसे PCC चीफ