हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में अब इंगलिश के साथ हिंदी भाषा के माध्यम में भी बीटेक की पढ़ाई करवाई जाएगी. यह जानकारी तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने शासक मंडल (बीओजी) में दी. कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि द्विभाषा में बीटेक की पढ़ाई करवाने वाला तकनीकी विवि पहला विश्वविद्यालय होगा.
तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की बीओजी की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई. तकनीकी विवि की बीओजी की 25वीं बैठक नए परिसर दड़ूही में आयोजित की गई. बैठक में तकनीकी विवि के शैक्षणिक परिषद में मंजूर सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. इसके अलावा बीओजी में तकनीकी विवि के ऑफ कैंपस लाहुल-स्पीति में इस सत्र में एमबीए (पर्यटन) की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है.
बीओजी में विधायक नरेंद्र ठाकुर, कृषि विवि पालमपुर के कुलपति प्रो. एचके चैधरी, तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम कुमार, प्रो. पवन गर्ग, राजेंद्र गुलेरिया, अश्वनी कौशल, संजय चैहान, प्रो. ललित अवस्थी, प्रो. कुलभूषण चंदेल, प्रो. राजेंद्र गुलेरिया, प्रो. धीरेंद्र शर्मा, उत्तम पटियाल मौजूद रहे.
वहीं, वित्त विभाग के विशेष सचिव डीडी शर्मा बीओजी की बैठक में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाई. बैठक के बाद बीओजी के सदस्यों ने तकनीकी विवि परिसर के दौरा किया. बाहर से आए सभी बीओजी के सदस्यों ने तकनीकी विवि में विकसित वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर की सराहना की.
ये भी पढे़ं- अगर जयराम सरकार ने लागू किया यह नियम तो कई लोग नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव