हमीरपुर: सीसे स्कूल जौड़े अंब की राष्ट्रीय कैडट कोर एनसीसी यूनिट के कैडेट्स ने अपने एनसीसी प्रभारी सुरेंद्र राणा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बड़सर में सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के बारे में जानकारी ली. पुलिस थाना बड़सर के प्रभारी मस्त राम नायक ने एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान दी. साथ ही उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से खुद भी यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है.
वाहन चालकों के जांचे दस्तावेज
इस दौरान एनसीसी कैडट ने पुलिस के साथ मिलकर वाहन चालकों के आवश्यक दस्तावेजों का भी अवलोकन किया. वहीं, बड़सर थाना के प्रभारी मस्त राम नायक ने एनसीसी कैडेट्स को समाज कल्याण गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आ सके.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें: बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाना बीजेपी का लक्ष्य, ममता सरकार का जाना तयः जेपी नड्डा