भोरंज: उपमंडल भोरंज में ग्राम पंचायत मूंडखर के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बगबाड में आठ लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का विधायक भोरंज कमलेश कुमारी ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर विधायक ने बगबाड़ के लिए 6 सोलर लाइटें देने की घोषणा की. इसके अलावा बावड़ी के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है.
भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी ने उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की प्रत्येक मांग को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है और उसके लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि आपकी पंचायत से आई हुई मांगों को पूरा करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि विधायक निधि के अलावा विभिन्न मदों से इस क्षेत्र को धनराशि उपलब्ध करवाई.
कमलेश कुमारी ने कहा कि मूंडखर के 2 वार्डों मुडखर तुलसी और मुडखर गैंडा मे लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से सिविल अस्पताल में चार स्पेशलिस्ट डॉक्टर एमडी मेडिसिन, गायनोलॉजिस्ट, ऑर्थो स्पेशलिस्ट, चाइल्ड स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही 12 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक भवन का अस्पताल बन रहा है.
इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री अजय शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, शक्ति चंद्र डोगरा, बूथ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र, करम चंद, ध्यान सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें - माता के जयकारों से गूंजा नैना देवी मंदिर, नवरात्रि में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़