हमीरपुर: कृषि विक्रय केंद्रों में कुफरी ज्योति आलू का 170 क्विंटल बीज पहुंच गया है. किसानों को बीज पर दो रुपए की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है. हालांकि किसान अभी बीज खरीदने में ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहे हैं. कृषि सेल सेंटरों पर अभी गिने-चुने लोग ही बीज खरीदने पहुंच रहे हैं. किसानों को आलू का एक किलो बीज 51 रुपए में पड़ रहा है.
कुफरी आलू की ज्यादा डिमांड
लाहौल का मशहूर कुफरी ज्योति आलू बीज कम पानी में तैयार होने वाली फसल की हमीरपुर में ज्यादा डिमांड है. आलू की फसल 85 से 90 दिनों में तैयार होती है. किसान एक हेक्टेयर में 25 क्विंटल बीज से 200 से 250 क्विंटल की पैदावार हासिल कर सकता है.
सब्सिडी पर दिए जा रहे बीज
हमीरपुर ब्लाक के कृषि प्रसास अधिकारी डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि इस आलू की वैरायटी की कीमत 53 प्रति किलो है किसानों को दो सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक आलू बीज खरीदने की अपील की है, उनका कहना है कि यह वैरायटी तीन महीने में तैयार हो जाती है.
दिसंबर के दूसरे हफ्ते किसान कर सकेंगे बिजाई
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीज सबसे बढ़िया वैरायटी में गिना जाता है. कुफरी ज्योति बीज की बिजाई दिसंबर माह के दूसरे हफ्ते तक ही किसान कर सकेंगे. कम समय में तैयार होने वाली फसल को लेकर किसान काफी उत्साहित हैं.