ETV Bharat / city

हमीरपुर में बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई HRTC बस, परिचालक घायल - HRTC hamirpur Depot

हमीरपुर से दियोटसिद्व जाने वाली एचआरटीसी की बस आज सुबह हादसे का शिकार हो (HRTC Bus accident in Hamirpur) गई. बाडी फरनोल संपर्क मार्ग पर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. गनीमत रही कि बस पेड़ से टकरा गई, नहीं तो बस खाई में जा गिरती और कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पढ़ें पूरी खबर...

हमीरपुर में पेड़ से टकराई बस
हमीरपुर में पेड़ से टकराई बस
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 1:01 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बाडी फरनोल संपर्क मार्ग आज सुबह एक बड़ा हादसा टल (Road accident in Hamirpur) गया. जहां हमीरपुर से दियोटसिद्व जा रही एचआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा (HRTC Bus accident in Hamirpur) टकराई. गनीमत रही कि बस पेड़ से टकरा गई, नहीं तो बस खाई में जा गिरती और कोई बड़ा हादसा हो जाता. हादसे में सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि परिचालक घायल हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एचआरटीसी हमीरपुर डिपु (HRTC hamirpur Depot) की एक बस दियोटसिद्व बाया बाडी फरनोल होकर जा रही थी कि बस में तकनीकी खराबी आने पर चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया. हालांकि बस चालक ने बस पर नियंत्रण करने की कोशिश की लेकिन बस बेकाबू हो गई और मोड़ पर पेड़ से जा टकराई. वहीं, घटना में बस में बैठी सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. जबकि परिचालक को ज्यादा चोटें आने पर उसे एबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज पहुंचाया गया है.

मौके पर मौजूद स्थानीय अश्वनी कुमार ने बताया कि एचआरटीसी की बस में तकनीकी खराबी आने से हादसा हुआ है. लेकिन बस के पेड़ से टकरा जाने से बस खाई में गिरने से बच गई. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें: Khalghat Bus Accident: रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी पुणे जा रही बस, 12 की मौत, 15 लोगों को बचाया गया

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बाडी फरनोल संपर्क मार्ग आज सुबह एक बड़ा हादसा टल (Road accident in Hamirpur) गया. जहां हमीरपुर से दियोटसिद्व जा रही एचआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा (HRTC Bus accident in Hamirpur) टकराई. गनीमत रही कि बस पेड़ से टकरा गई, नहीं तो बस खाई में जा गिरती और कोई बड़ा हादसा हो जाता. हादसे में सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि परिचालक घायल हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एचआरटीसी हमीरपुर डिपु (HRTC hamirpur Depot) की एक बस दियोटसिद्व बाया बाडी फरनोल होकर जा रही थी कि बस में तकनीकी खराबी आने पर चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया. हालांकि बस चालक ने बस पर नियंत्रण करने की कोशिश की लेकिन बस बेकाबू हो गई और मोड़ पर पेड़ से जा टकराई. वहीं, घटना में बस में बैठी सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. जबकि परिचालक को ज्यादा चोटें आने पर उसे एबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज पहुंचाया गया है.

मौके पर मौजूद स्थानीय अश्वनी कुमार ने बताया कि एचआरटीसी की बस में तकनीकी खराबी आने से हादसा हुआ है. लेकिन बस के पेड़ से टकरा जाने से बस खाई में गिरने से बच गई. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें: Khalghat Bus Accident: रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी पुणे जा रही बस, 12 की मौत, 15 लोगों को बचाया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.