ETV Bharat / city

HPSSC ने जारी किया टीजीटी (आर्ट्स) का परिणाम, ETV भारत पर देखें रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी (आर्ट्स) के 490 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ऑफिस.
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 9:26 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी (आर्ट्स) के 490 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

hppsc declare TGT result in hp
पेज 1

पोस्ट कोड संख्या 699 के तहत आयोजित परीक्षा के लिए 28,949 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 26,944 को स्थाई तौर पर प्रवेश पत्र जारी किया गया.

hppsc declare TGT result in hp
पेज 2

बता दें कि 11 मई 2019 को आयोजित परीक्षा में 23,965 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें परीक्षा के आधार पर 1508 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

hppsc declare TGT result in hp
पेज 3

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि छंटनी परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों का 8 जुलाई से 19 जुलाई तक 15 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा. ये प्रक्रिया आयोग के हमीरपुर मुख्यालय में ही आयोजित होगी.

hppsc declare TGT result in hp
पेज 4
hppsc declare TGT result in hp
पेज 5
hppsc declare TGT result in hp
पेज 6

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी (आर्ट्स) के 490 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

hppsc declare TGT result in hp
पेज 1

पोस्ट कोड संख्या 699 के तहत आयोजित परीक्षा के लिए 28,949 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 26,944 को स्थाई तौर पर प्रवेश पत्र जारी किया गया.

hppsc declare TGT result in hp
पेज 2

बता दें कि 11 मई 2019 को आयोजित परीक्षा में 23,965 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें परीक्षा के आधार पर 1508 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

hppsc declare TGT result in hp
पेज 3

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि छंटनी परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों का 8 जुलाई से 19 जुलाई तक 15 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा. ये प्रक्रिया आयोग के हमीरपुर मुख्यालय में ही आयोजित होगी.

hppsc declare TGT result in hp
पेज 4
hppsc declare TGT result in hp
पेज 5
hppsc declare TGT result in hp
पेज 6
Intro:टीजीटी (आर्ट्स) के 490 पदों की लिखित परीक्षा का नतीजा जारी, एक क्लिक पर देखें रिजल्ट
हमीरपुर.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी (आर्ट्स) के 490 पदों की लिखित परीक्षा का नतीजा जारी कर दिया है। पोस्ट कोड संख्या 699 के तहत आयोजित इस परीक्षा के लिए 28,949 उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किया था। इसमें से 26,944 को स्थाई तौर पर प्रवेश पत्र जारी किया गया।  11 मई 2019 को आयोजित परीक्षा में 23,965 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। आयोग ने परीक्षा के आधार पर 1508 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है।

       


Body:आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने बताया छटनी परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों का 8 जुलाई से 19 जुलाई तक 15 अंकों का मूल्यांकन होगा यह प्रक्रिया आयोग के हमीरपुर मुख्यालय में ही आयोजित होगी।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.