हमीरपुर: पूर्वी लद्दाख में 20 सैनिकों की शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी शुक्रवार को शहीद मृदुल स्मार्क पार्क में भारत-चीन एलएसी में शहीद हुए 20 जवानों को पुष्प और ज्योति अर्पित करके श्रद्धांजलि दी. इसी बीच जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से चीन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि चीन के साथ हुए विवाद में हमारे देश के जो 20 सैनिक शहीद हुए हैं, उनको आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि दी गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही चीन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि भारत-चीन एलएसी में शहीद हुए 20 जवानों में से कडोहता निवासी 21 वर्षीय शहीद अंकुश ठाकुर भी हैं. जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया. चीन की इस हरकत से पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है और लोगों ने चाइना मेड सामान का बहिष्कार करने का प्रण लिया है.
गौर रहे कि गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा एक महत्वपूर्ण भारतीय सड़क से लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर है, जो दुनिया की सबसे ऊंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) तक जाती है. यह एकमात्र पूरे 12 महीने खुली रहने वाली सड़क है, जो हमारे डीबीओ में और उसके आसपास तैनात सैनिकों तक उनकी जरूरतों का सामान पहुंचाने के किए काम आती है. सड़क डारबुक से शुरू होती है और डीबीओ तक 255 किलोमीटर तक जाती है.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय ड्रग निवारण दिवस पर बोले DGP, प्रदेश में बढ़ रहा सिंथेटिक ड्रग्स का प्रचलन