ETV Bharat / city

HAMIRPUR: राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर की सुविधा देने वाला प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान - राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज फुली ऑटोमेटिक

सोमवार को राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को पीएनबी बैंक की तरफ से तीन फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर डोनेट (Automatic Incubator donated by PNB Bank) किया गए. जिसका लोकार्पण डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने (DC hamirpur inaugurated the Automatic Incubator) किया. बता दें राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज (automatic incubator Facility in Radhakrishnan Medical College ) प्री मैच्योर डिलीवरी होने पर नवजातों को अत्याआधुनिक फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर की सुविधा (automatic incubator facility in hamirpur) देने वाला प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है.

Radhakrishnan Medical College hamirpur
फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर की सुविधा
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:04 PM IST

हमीरपुर: प्री मैच्योर डिलीवरी होने पर नवजातों को अत्याआधुनिक फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर की सुविधा (automatic incubator facility in hamirpur) देने वाला राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज (automatic incubator Facility in Radhakrishnan Medical College ) प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है. यह सुविधा अब तक प्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में समय से पहले पैदा होने वाले नवजातों को अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में यह सुविधा मिलेगी. प्री मैच्योर डिलीवरी की सूरत में नवजातों को इनक्यूबेटर में रखा जाता है. इन इनक्यूबेटर की खास बात यह है कि यह नॉन टच तकनीक पर कार्य करेंगे. जिससे नवजात बच्चों में संक्रमण इत्यादि फैलने की संभावना लगभग शून्य होगी.

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से मेडिकल कॉलेज को तीन इनक्यूबेटर दान दिए गए हैं जिनकी कीमत 11.80 लाख है. बता दें अभी तक यह सुविधा प्रदेश के नामी चिक्तिसा संस्थानों आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में भी उपलब्ध नहीं हो पाई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में यह सुविधा मिलना बड़ी राहत मानी जा रही है.

वीडियो.

डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक (Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिल्ड्रेन वार्ड में फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर का लोकार्पण (DC hamirpur inaugurated the Automatic Incubator) किया. 11.80 लाख की कीमत के इन तीन फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर को पीएनबी बैंक की तरफ से डोनेट (Automatic Incubator donated by PNB Bank) किया गया है. इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल प्रमुख विनीष चावला, उप प्रमुख जीसी भट्टी, जिला अग्रणी प्रबंधक एसके सिन्हा, अजय कतना और बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर उपायुक्त देव श्वेता बनिक (Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) ने बताया कि लगभग 11 लाख 80 हजार रुपये की लागत से स्थापित किए गए इन इनक्यूबेटर से मेडिकल कालेज अस्पताल में नवजात बच्चों को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी तथा उनका यहीं पर बेहतर उपचार एवं देखभाल की जा सकेगी. उपायुक्त ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चरणबद्ध ढंग से आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों तथा वार्डों में आधुनिक मशीनरी एवं उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में प्रदेश विश्वविद्यालय बनाने की मांग, 8 दिसंबर को एबीवीपी निकालेगी छात्र हुंकार रैली

हमीरपुर: प्री मैच्योर डिलीवरी होने पर नवजातों को अत्याआधुनिक फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर की सुविधा (automatic incubator facility in hamirpur) देने वाला राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज (automatic incubator Facility in Radhakrishnan Medical College ) प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है. यह सुविधा अब तक प्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में समय से पहले पैदा होने वाले नवजातों को अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में यह सुविधा मिलेगी. प्री मैच्योर डिलीवरी की सूरत में नवजातों को इनक्यूबेटर में रखा जाता है. इन इनक्यूबेटर की खास बात यह है कि यह नॉन टच तकनीक पर कार्य करेंगे. जिससे नवजात बच्चों में संक्रमण इत्यादि फैलने की संभावना लगभग शून्य होगी.

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से मेडिकल कॉलेज को तीन इनक्यूबेटर दान दिए गए हैं जिनकी कीमत 11.80 लाख है. बता दें अभी तक यह सुविधा प्रदेश के नामी चिक्तिसा संस्थानों आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में भी उपलब्ध नहीं हो पाई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में यह सुविधा मिलना बड़ी राहत मानी जा रही है.

वीडियो.

डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक (Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिल्ड्रेन वार्ड में फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर का लोकार्पण (DC hamirpur inaugurated the Automatic Incubator) किया. 11.80 लाख की कीमत के इन तीन फुली ऑटोमेटिक इनक्यूबेटर को पीएनबी बैंक की तरफ से डोनेट (Automatic Incubator donated by PNB Bank) किया गया है. इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल प्रमुख विनीष चावला, उप प्रमुख जीसी भट्टी, जिला अग्रणी प्रबंधक एसके सिन्हा, अजय कतना और बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर उपायुक्त देव श्वेता बनिक (Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) ने बताया कि लगभग 11 लाख 80 हजार रुपये की लागत से स्थापित किए गए इन इनक्यूबेटर से मेडिकल कालेज अस्पताल में नवजात बच्चों को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी तथा उनका यहीं पर बेहतर उपचार एवं देखभाल की जा सकेगी. उपायुक्त ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चरणबद्ध ढंग से आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों तथा वार्डों में आधुनिक मशीनरी एवं उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में प्रदेश विश्वविद्यालय बनाने की मांग, 8 दिसंबर को एबीवीपी निकालेगी छात्र हुंकार रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.