हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोविड-19 के बचाव और मरीजों की दशा की जानकारी लेने के लिए एक जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता वन मंत्री राकेश पठानिया ने की. बैठक में जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कोविड केयर से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि उन्होंने हमीरपुर जिला के अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की है. उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर से स्कूल खुलने जा रहे हैं, उसके स्पेशल आपरेटिंग प्रक्रिया पर मंथन किया गया है.
इसके साथ ही कोराना संक्रमित लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए एक प्रत्येक उपमंडल में टीम गठित की गई है, जिसमें एसडीएम, डाॅक्टर और अन्य अधिकारी होंगे. वे दिन 4-5 बार कोराना संक्रमित मरीज के साथ संवाद स्थापित करेंगे तथा उनकी काउंसलिंग की जाएगी.
बैठक में स्कूलों के खुलने और वहां पर विद्यार्थियों के साथ किस तरह की ऐहतियात बरतने और कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के साथ काउंसलिंग के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों को कर रही कमजोर! सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ये भी पढ़ें- सालाना 10 लाख का पैकेज ले रहा जेल में बंद कैदी, डिजाइन किए कई सॉफ्टवेयर