हमीरपुर: वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत हमीरपुर जिला में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही कार्य योजना तैयार करेगा. केंद्र सरकार की योजना वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत दुग्ध उत्पादन के लिए हमीरपुर जिला को नामित किया गया है.
जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में वर्तमान समय में किया जा रहा है, लेकिन इस कार्य को बड़े स्तर पर करने के लिए और युवाओं को इस पेशे से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन कार्य करेगा.
डीसी हमीरपुर देब श्वेता बनिक का कहना है कि पशुपालन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. इस समीक्षा बैठक में यह पता लगाया जाएगा कि इस दिशा में अभी तक कितना कार्य किया गया है. उसके बाद आगामी कार्ययोजना तैयार की जाएगी. जिला में जो लोग दुग्ध उत्पादन के पेशे से जुड़े हैं. उनको प्रोत्साहित किया जाएगा इसके अलावा युवा लोगों को भी इससे जोड़ा जाएगा.
आपको बता दें कि कोरोना संकटकाल में बेरोजगारी पड़ गई है. ऐसे में केंद्र सरकार की इस तरह की योजनाएं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का नया माध्यम बन सकते हैं. कृषि तथा पशुपालन से जुड़कर युवा अपने भविष्य को आर्थिक तथा सामाजिक दृष्टि से संपन्न बना सकते हैं.