ETV Bharat / city

हमीरपुर में गुरुवार शाम तक पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी को 260 को लगेगा टीका - हमीरपुर न्यूज

जिला में कुल 5233 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी. डीसी हमीरपुर देव स्वेता बनिक ने कहा कि अधिकारियों की बैठक ली गई हैं, उन्होंने कहा कि बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. डीसी ने कहा कि 5233 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी.

DC Hamirpur Dev Shweta Banik held meeting regarding corona vaccine
DC Hamirpur Dev Shweta Banik held meeting regarding corona vaccine
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 3:47 PM IST

हमीरपुरः जिला में कोरोना वैक्सीन वीरवार शाम तक पहुंच जाएगी. जिला में प्रारंभिक चरण में कुल कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की लांचिंग पर 16 जनवरी को जिले में 260 टीके लगेंगे. इस सिलसिले में वीरवार को डीसी हमीरपुर के चेंबर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीसी हमीरपुर देव स्वेता बनिक ने की.

फ्रंटलाइन वर्कर्स दी जाएगी वैक्सीन

जिले के कुल 5233 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने दो बार ड्राई रन भी कर लिया है. अब स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन के लिए पूरी तरह तैयार है. 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 100, सिविल अस्पताल बड़सर में 80 और नदौन अस्पताल में भी 80 लोगों को टीके लगाए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

5233 फ्रंटलाइन वर्कर्स

डीसी हमीरपुर देव स्वेता बनिक ने कहा कि अधिकारियों की बैठक ली गई हैं, उन्होंने कहा कि बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. डीसी ने कहा कि 5233 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी.

16 जनवरी को तीन बूथों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

260 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले दिन टीकाकरण किया जाएगा. वैक्सीन की लांचिंग मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, सिविल अस्पताल बड़सर और सिविल अस्पताल नादौन में की जाएगी. हालांकि, जिले में कोरोना वैक्सीन के लिए कुल 39 बूथ बनाए गए हैं, लेकिन 16 जनवरी को लांचिंग वाले दिन केवल तीन बूथों पर ही यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

हमीरपुरः जिला में कोरोना वैक्सीन वीरवार शाम तक पहुंच जाएगी. जिला में प्रारंभिक चरण में कुल कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की लांचिंग पर 16 जनवरी को जिले में 260 टीके लगेंगे. इस सिलसिले में वीरवार को डीसी हमीरपुर के चेंबर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीसी हमीरपुर देव स्वेता बनिक ने की.

फ्रंटलाइन वर्कर्स दी जाएगी वैक्सीन

जिले के कुल 5233 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने दो बार ड्राई रन भी कर लिया है. अब स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन के लिए पूरी तरह तैयार है. 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 100, सिविल अस्पताल बड़सर में 80 और नदौन अस्पताल में भी 80 लोगों को टीके लगाए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

5233 फ्रंटलाइन वर्कर्स

डीसी हमीरपुर देव स्वेता बनिक ने कहा कि अधिकारियों की बैठक ली गई हैं, उन्होंने कहा कि बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. डीसी ने कहा कि 5233 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी.

16 जनवरी को तीन बूथों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

260 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले दिन टीकाकरण किया जाएगा. वैक्सीन की लांचिंग मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, सिविल अस्पताल बड़सर और सिविल अस्पताल नादौन में की जाएगी. हालांकि, जिले में कोरोना वैक्सीन के लिए कुल 39 बूथ बनाए गए हैं, लेकिन 16 जनवरी को लांचिंग वाले दिन केवल तीन बूथों पर ही यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.