हमीरपुर: शुक्रवार को एनआरसी के विरोध में युवा कांग्रेस हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने बाजार में मशाल रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शहर के भोटा चौक से ये रैली शुरू हुई और गांधी चौक तक पहुंची.
चंदन राणा प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार के एनआरसी के विरोध में रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ये फैसला लोगों पर थोपा है और छात्रों की आवाज को भी दबाया जा रहा है. साथ ही कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास का दावा करती है, लेकिन दमनकारी नीतियां सरकार ने अपना रखी हैं.
विरोध रैली में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल रहे और विभिन्न अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जमील खान और अन्य पदाधिकारियों ने भी इस विरोध रैली में शामिल होकर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज उठाई.