भोरंज: कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश स्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इसी के तहत अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में सुंदरनगर और जोगिन्दरनगर में तीन बड़े ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.
हमीरपुर विधानसभा के साथ ही सुजानपुर और भोरंज में भी सम्मेलन होंगे. इन सभी सम्मेलनों में राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी हिमाचल प्रदेश भी शिरकत करेंगे. कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन संयोजक हीरा पाल ठाकुर ने बताया कि इसी तरह अगले महीने के प्रथम सप्ताह में बिलासपुर में जिला स्तरीय सम्मेलन किए जाएंगे.
कांगड़ा जिले के देहरा हरिपुर में भी ब्लॉक सम्मेलन तय है. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन करसोग और बल्ह के कार्यक्रम में भी बहुत जल्द कार्यक्रम होंगे. इन सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता ब्लॉक संयोजक, जिला संयोजक करेंगे. इन सम्मेलनों में 80 फीसदी लोग चुने गए हैं.
प्रतिनिधि अपनी हाजिरी दर्ज करवाएंगे. साथ में चुनाव लड़ने वाले इच्छुक व्यक्तियों की ही भागीदारी सुनिश्चित होंगी. ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष और स्थानीय नेता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. प्रदेश संयोजक दीपक राठौड़ की भी विशेष रूप से उपस्थित रहने की पूरी संभावना रहेगी.