हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर इस बार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के नए निर्देशों के तहत बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) में दाखिला करवाएगा. एआईसीटीई के नए निर्देशों में जमा दो में गणित और भौतिक विज्ञान की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.
अब जमा दो में भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रोनिक्स, जीव विज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास, जैव प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक विषयों के कृषि, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, बिजनेस स्टडीज, उद्यमिता में से किन्हीं तीन विषयों में पढ़ाई की हों, वह विद्यार्थी तकनीकी विवि से संबंधित सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) में दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि एआईसीटीई के निर्देशों के बाद इस सत्र से बीटेक में जमा दो में गणित और भौतिक विज्ञान विषय की अनिवार्यता को हटाया है. जिसे तकनीकी विवि की शैक्षणिक परिषद और शासक मंडल से भी स्वीकृति दी गई है. जमा दो के बाद सीधे बीटेक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी पूरी डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इन विषयों में बीटेक करने के लिए करें आवेदन
तकनीकी विवि से संबंधित सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 अगस्त तक हैं. जल्द ही बीटेक की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Exclusive: हिमाचल में कांग्रेस की कलह को कैसे थामेंगे राठौर, कुलदीप से जानिए कौन संभालेगा वीरभद्र सिंह की विरासत