ETV Bharat / bharat

सायरन बजाती रही AMBULANCE, कार चला रहे डॉक्टर ने नहीं दिया रास्ता, फिर क्या हुआ? - OBSTRUCTING AMBULANCE DOCTOR BOOKED

केरल के कन्नूर जिले में एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देने को लेकर डॉक्टर पर मामला दर्ज हुआ है. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है.

Doctor Booked
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS and ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2025, 3:36 PM IST

कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में गंभीर रूप से बीमार मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को कार ने रास्ता नहीं दिया. हैरत की बात तो यह है कि, कार कोई और नहीं एक डॉक्टर चला रहा था. एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने के आरोप में डॉक्टर पर मामला दर्ज हुआ है. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया है.

यह घटना गुरुवार शाम को थालास्सेरी के एरनहोली में हुई. खबर के मुताबिक, इरिट्टी के एक प्राइवेट क्लिनिक के मालिक डॉ. राहुल राज नयनार रोड पर कार चला रहे थे. उन पर आरोप है कि, उन्होंने पीछे से आ रही एंबुलेंस का का रास्ता रोक दिया. एंबुलेंस चालक ने दावा किया कि, बार-बार सायरन बजने के बावजूद कार ने रास्ता नहीं दिया. जिसकी वजह से मरीज को समय पर अस्पताल ले जाने में बाधा उत्पन्न हुई.

एंबुलेंस चालक की शिकायत के बाद, कथिरूर पुलिस ने आपातकालीन वाहन को रोकने सहित केरल मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं के तहत डॉ. राहुल राज के खिलाफ मामला दर्ज किया.

कानूनी कार्रवाई के अलावा, मोटर वाहन विभाग ने डॉ. राहुल राज पर अपराध के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया. हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि डॉ. राहुल राज से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सायरन सुनकर वे घबरा गए थे और एंबुलेंस को निकलने देने के लिए वे जल्द से जल्द किनारे हट गए थे. मोटर चालकों को इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता देना चाहिए, खासकर गंभीर परिस्थितियों में. यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस में झटका लगने से 'मुर्दा' इंसान जिंदा कैसे हो सकता है... डॉक्टर क्या कहते हैं, जानें

कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में गंभीर रूप से बीमार मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को कार ने रास्ता नहीं दिया. हैरत की बात तो यह है कि, कार कोई और नहीं एक डॉक्टर चला रहा था. एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने के आरोप में डॉक्टर पर मामला दर्ज हुआ है. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया है.

यह घटना गुरुवार शाम को थालास्सेरी के एरनहोली में हुई. खबर के मुताबिक, इरिट्टी के एक प्राइवेट क्लिनिक के मालिक डॉ. राहुल राज नयनार रोड पर कार चला रहे थे. उन पर आरोप है कि, उन्होंने पीछे से आ रही एंबुलेंस का का रास्ता रोक दिया. एंबुलेंस चालक ने दावा किया कि, बार-बार सायरन बजने के बावजूद कार ने रास्ता नहीं दिया. जिसकी वजह से मरीज को समय पर अस्पताल ले जाने में बाधा उत्पन्न हुई.

एंबुलेंस चालक की शिकायत के बाद, कथिरूर पुलिस ने आपातकालीन वाहन को रोकने सहित केरल मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं के तहत डॉ. राहुल राज के खिलाफ मामला दर्ज किया.

कानूनी कार्रवाई के अलावा, मोटर वाहन विभाग ने डॉ. राहुल राज पर अपराध के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया. हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि डॉ. राहुल राज से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सायरन सुनकर वे घबरा गए थे और एंबुलेंस को निकलने देने के लिए वे जल्द से जल्द किनारे हट गए थे. मोटर चालकों को इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता देना चाहिए, खासकर गंभीर परिस्थितियों में. यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस में झटका लगने से 'मुर्दा' इंसान जिंदा कैसे हो सकता है... डॉक्टर क्या कहते हैं, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.