ETV Bharat / state

तांदी अग्निकांड के प्रभावितों को राहत राशि की अधिसूचना हुई जारी, पीड़ित परिवारों को मिलेगी 7-7 लाख रुपए की राहत - RELIEF AMOUNT FOR TANDI AFFECTED

सुक्खू सरकार ने तांदी अग्निकांड प्रभावितों को राहत राशि देने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

तांदी अग्निकांड के प्रभावितों को राहत राशि की अधिसूचना
तांदी अग्निकांड के प्रभावितों को राहत राशि की अधिसूचना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 3:07 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तांदी गांव में 1 जनवरी को लगी आग से 10 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ. वहीं, अब प्रदेश सरकार ने सभी प्रभावितों को राहत देने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पूरी तरह से प्रभावित परिवार को घर बनाने के लिए सात-सात लाख रुपए की राहत राशि की दी जाएगी. जबकि कम नुकसान वाले लोगों को भी ₹1,00,000 की राहत दी जाएगी. इसके अलावा गौशाला निर्माण के लिए भी अधिसूचना के अनुसार ₹50,000 की राहत राशि ग्रामीणों को दी जाएगी.

ऐसे में अधिसूचना जारी होने के बाद अब जल्द ही यह राशि ग्रामीणों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी. बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तांदी गांव का दौरा किया था. इस दौरान सीएम सुक्खू ने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात की थी. ऐसे में जिला प्रशासन ने इस बार एक कमेटी भी गठित की थी. कमेटी के अनुसार अधिकतर परिवारों को अस्थाई रूप से होमस्टे या फिर होटल में ठहराया गया है. सरकार के अनुसार किराए के घरों में रह रहे लोगों को हर महीने ₹5000 का किराया देने का भी निर्णय लिया गया है.

तांदी अग्निकांड के प्रभावितों को राहत राशि की अधिसूचना हुई जारी
तांदी अग्निकांड के प्रभावितों को राहत राशि की अधिसूचना हुई जारी (नोटिफिकेशन)

अब सरकार द्वारा इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है. बंजार प्रशासन द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के अनुसार सभी प्रभावितों को धनराशि जल्द जारी की जाएगी. गौरतलब है कि इस अग्निकांड में 33 परिवार के 115 से अधिक सदस्य बुरी तरह से प्रभावित हुए थे. वहीं, देवता शेषनाग का भंडार भी जलकर राख हो गया था. ऐसे में 10 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई थी. जिसकी वजह से लोग सर्दियों में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो गए थे.

मिली जानकारी के आग से प्रभावित 33 परिवारों में से 15 को अब अस्थायी आवास की सुविधा मिलेगी. इनका अग्निकांड में सब कुछ जल गया है. उनके पास ठहरने का दूसरा ठिकाना नहीं है. गांव के 23 परिवारों को प्रशासन ने पहले ही चूल्हे के साथ गैस सिलिंडर और अन्य सामान दिया है.

बंजार के एसडीएम पंकज शर्मा ने कहा, "अग्निकांड में 15 परिवार ऐसे हैं, जिनका मकान के साथ पूरा सामान जल गया. इन्हें जरूरी सामान दिया गया है. अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हर माह 5,000 रुपये बतौर किराया दिया जाएगा".

ये भी पढ़ें: 17 मकानों में आग लगने से 100 से अधिक लोग हुए बेघर, तन पर कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा पाए ग्रामीण

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 17 घर जलकर हुए राख, गौशाला में लगी आग ने लिया विकराल रूप, 10 करोड़ रुपये का नुकसान

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तांदी गांव में 1 जनवरी को लगी आग से 10 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ. वहीं, अब प्रदेश सरकार ने सभी प्रभावितों को राहत देने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पूरी तरह से प्रभावित परिवार को घर बनाने के लिए सात-सात लाख रुपए की राहत राशि की दी जाएगी. जबकि कम नुकसान वाले लोगों को भी ₹1,00,000 की राहत दी जाएगी. इसके अलावा गौशाला निर्माण के लिए भी अधिसूचना के अनुसार ₹50,000 की राहत राशि ग्रामीणों को दी जाएगी.

ऐसे में अधिसूचना जारी होने के बाद अब जल्द ही यह राशि ग्रामीणों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी. बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तांदी गांव का दौरा किया था. इस दौरान सीएम सुक्खू ने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात की थी. ऐसे में जिला प्रशासन ने इस बार एक कमेटी भी गठित की थी. कमेटी के अनुसार अधिकतर परिवारों को अस्थाई रूप से होमस्टे या फिर होटल में ठहराया गया है. सरकार के अनुसार किराए के घरों में रह रहे लोगों को हर महीने ₹5000 का किराया देने का भी निर्णय लिया गया है.

तांदी अग्निकांड के प्रभावितों को राहत राशि की अधिसूचना हुई जारी
तांदी अग्निकांड के प्रभावितों को राहत राशि की अधिसूचना हुई जारी (नोटिफिकेशन)

अब सरकार द्वारा इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है. बंजार प्रशासन द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के अनुसार सभी प्रभावितों को धनराशि जल्द जारी की जाएगी. गौरतलब है कि इस अग्निकांड में 33 परिवार के 115 से अधिक सदस्य बुरी तरह से प्रभावित हुए थे. वहीं, देवता शेषनाग का भंडार भी जलकर राख हो गया था. ऐसे में 10 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई थी. जिसकी वजह से लोग सर्दियों में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो गए थे.

मिली जानकारी के आग से प्रभावित 33 परिवारों में से 15 को अब अस्थायी आवास की सुविधा मिलेगी. इनका अग्निकांड में सब कुछ जल गया है. उनके पास ठहरने का दूसरा ठिकाना नहीं है. गांव के 23 परिवारों को प्रशासन ने पहले ही चूल्हे के साथ गैस सिलिंडर और अन्य सामान दिया है.

बंजार के एसडीएम पंकज शर्मा ने कहा, "अग्निकांड में 15 परिवार ऐसे हैं, जिनका मकान के साथ पूरा सामान जल गया. इन्हें जरूरी सामान दिया गया है. अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हर माह 5,000 रुपये बतौर किराया दिया जाएगा".

ये भी पढ़ें: 17 मकानों में आग लगने से 100 से अधिक लोग हुए बेघर, तन पर कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा पाए ग्रामीण

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 17 घर जलकर हुए राख, गौशाला में लगी आग ने लिया विकराल रूप, 10 करोड़ रुपये का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.