ETV Bharat / state

इस बार मंडी कलम में भेजा गया शिवरात्रि महोत्सव का 'न्युन्दरा', मंडयाली में दी गई है कार्यक्रम की जानकारी - MANDI SHIVRATRI INVITATION

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का न्युन्दरा इस बार मंडी कलम से बनाए गए निमंत्रण पत्र से दिया गया है. सारी जानकारी मंडयाली में लिखी गई है.

मंडी कलम में भेजे गए मंडी शिवरात्रि के निमंत्रण
मंडी कलम में भेजे गए मंडी शिवरात्रि के निमंत्रण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 5:15 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 7:39 PM IST

मंडी: इस बार मंडी शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव में प्रदेशभर के 200 से अधिक देवी-देवता हिस्सा लेंगे. इस बार अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का न्युन्दरा (निमंत्रण) इस बार मंडी कलम से बनाए गए निमंत्रण पत्र से दिया गया है. इस न्युन्दरे में कार्यक्रम की सारी जानकारी मंडयाली बोली में ही लिखी गई है. मंडयाली बोली में निमंत्रण को ही न्युन्दरा कहा जाता है.

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि, 'मंडी कलम का अपना एक स्मृद्ध इतिहास है. यह मंडी की प्राचीन कला का एक ऐसा हिस्सा है, जिसके माध्यम से यहां की प्राचीन संस्कृतिक और सभ्यता की जीवंत झलक देखने को मिलती है. मंडी कलम में बनाए गए चित्र आज विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी इस बार निमंत्रण पत्र को मंडी कलम के माध्यम से बनाने का प्रयास किया है. राज्यपाल शिव प्रतात शुक्ल और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित सभी गणमान्य और जिला के सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र दे दिया गया है.'

मंडी कलम में भेजे गए मंडी शिवरात्रि के निमंत्रण (ETV BHARAT)

मंडी कलम को मिलेगी नई पहचान

मंडी कलम में बनाए गए न्युन्दरे यानी निमंत्रण पत्र को मंडी कलम के कलाकार राजेश कुमार ने डिजाइन किया है. उन्होंने बताया कि, 'जब जिला प्रशासन ने उनसे संपर्क किया तो उसके बाद उन्होंने मंडी कलम के माध्यम से ये डिजाइन तैयार किया. फिर उसके बाद प्रशासन की तरफ से इसे फाइनल करके आगे जारी किया गया. प्रशासन के इस प्रयास से मंडी कलम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी. आज मंडी कलम विलुप्त होती जा रही है और इसके संरक्षण एवं संर्वधन की जरूरत है. प्रशासन के यह प्रयास एक कारगर कदम साबित हो सकते हैं.'

सीएम को दिया गया निमंत्रण पत्र
सीएम को दिया गया निमंत्रण पत्र (ETV BHARAT)

हाल ही में 5 करोड़ में बिकी थी मंडी कलम की 5 पेंटिंग्स

बता दें कि अभी हालही में मंडी कलम द्वारा सदियों पहले बनाई गई प्राचीन पांच पेंटिंग्स मुंबई में हुई नीलामी में 5 करोड़ में बिकी थी. एक पेंटिंग को तो खरीददार ने तीन करोड़ में खरीदा था. मंडी कलम की जो भी पेंटिंग बनती हैं, उसमें किसी भी तरह के केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल नहीं होता, बल्कि इसमें सिर्फ प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल होता है. यही कारण हैं कि इनकी कीमत करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि के लिए देव खुड़ीजहल रवाना, बर्फ के पहाड़ लांघते हुए पहुंचे थुनाग

मंडी: इस बार मंडी शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव में प्रदेशभर के 200 से अधिक देवी-देवता हिस्सा लेंगे. इस बार अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का न्युन्दरा (निमंत्रण) इस बार मंडी कलम से बनाए गए निमंत्रण पत्र से दिया गया है. इस न्युन्दरे में कार्यक्रम की सारी जानकारी मंडयाली बोली में ही लिखी गई है. मंडयाली बोली में निमंत्रण को ही न्युन्दरा कहा जाता है.

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि, 'मंडी कलम का अपना एक स्मृद्ध इतिहास है. यह मंडी की प्राचीन कला का एक ऐसा हिस्सा है, जिसके माध्यम से यहां की प्राचीन संस्कृतिक और सभ्यता की जीवंत झलक देखने को मिलती है. मंडी कलम में बनाए गए चित्र आज विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी इस बार निमंत्रण पत्र को मंडी कलम के माध्यम से बनाने का प्रयास किया है. राज्यपाल शिव प्रतात शुक्ल और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित सभी गणमान्य और जिला के सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र दे दिया गया है.'

मंडी कलम में भेजे गए मंडी शिवरात्रि के निमंत्रण (ETV BHARAT)

मंडी कलम को मिलेगी नई पहचान

मंडी कलम में बनाए गए न्युन्दरे यानी निमंत्रण पत्र को मंडी कलम के कलाकार राजेश कुमार ने डिजाइन किया है. उन्होंने बताया कि, 'जब जिला प्रशासन ने उनसे संपर्क किया तो उसके बाद उन्होंने मंडी कलम के माध्यम से ये डिजाइन तैयार किया. फिर उसके बाद प्रशासन की तरफ से इसे फाइनल करके आगे जारी किया गया. प्रशासन के इस प्रयास से मंडी कलम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी. आज मंडी कलम विलुप्त होती जा रही है और इसके संरक्षण एवं संर्वधन की जरूरत है. प्रशासन के यह प्रयास एक कारगर कदम साबित हो सकते हैं.'

सीएम को दिया गया निमंत्रण पत्र
सीएम को दिया गया निमंत्रण पत्र (ETV BHARAT)

हाल ही में 5 करोड़ में बिकी थी मंडी कलम की 5 पेंटिंग्स

बता दें कि अभी हालही में मंडी कलम द्वारा सदियों पहले बनाई गई प्राचीन पांच पेंटिंग्स मुंबई में हुई नीलामी में 5 करोड़ में बिकी थी. एक पेंटिंग को तो खरीददार ने तीन करोड़ में खरीदा था. मंडी कलम की जो भी पेंटिंग बनती हैं, उसमें किसी भी तरह के केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल नहीं होता, बल्कि इसमें सिर्फ प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल होता है. यही कारण हैं कि इनकी कीमत करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि के लिए देव खुड़ीजहल रवाना, बर्फ के पहाड़ लांघते हुए पहुंचे थुनाग

Last Updated : Feb 20, 2025, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.