ETV Bharat / city

श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में हमीरपुर के गांधी चौक पर गरजे सीटू कार्यकर्ता - सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर

जिला मुख्यालय हमीरपुर में सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान 50 के करीब लोग मौजूद रहे. सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा श्रम कानूनों में किए गए बदलाव है, जिसके तहत श्रमिकों के हकों का हनन किया जा रहा है.

citu-workers-protest-in-hamirpur-city
फोटो.
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 1:41 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय किसान यूनियनों और ट्रेड यूनियन की तरफ के आह्वान पर जिला मुख्यालय हमीरपुर में सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया गया है. इस प्रदर्शन के दौरान 50 के करीब लोग मौजूद रहे.

प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं भी शामिल थी. प्रदर्शन के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और कृषि कानूनों के खिलाफ भी आवाज बुलंद की गई.

वीडियो.

श्रमिकों के हक का किया जा रहा हनन

सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा श्रम कानूनों में किए गए बदलाव है, जिसके तहत श्रमिकों के हकों का हनन किया जा रहा है. इसके अलावा नए कृषि कानूनों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है तथा मिनिमम सपोर्ट प्राइस और एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट में भी बदलाव का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में इस तरह के प्रदर्शन से सीटू कार्यकर्ताओं की तरफ से किए जा रहे हैं.

सीटू कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन

गौरतलब है कि लंबे समय से सीटू के कार्यकर्ता श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से लगातार इन मांगों को अनसुना किया जा रहा है. इसके साथ ही किसान आंदोलन को भी ट्रेड यूनियनों की तरफ से समर्थन दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर शहर में सालों के बाद नजर आएगी ट्रैफिक लाइट, मजबूत होगी यातायात संचालन व्यवस्था

हमीरपुर: केंद्रीय किसान यूनियनों और ट्रेड यूनियन की तरफ के आह्वान पर जिला मुख्यालय हमीरपुर में सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया गया है. इस प्रदर्शन के दौरान 50 के करीब लोग मौजूद रहे.

प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं भी शामिल थी. प्रदर्शन के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और कृषि कानूनों के खिलाफ भी आवाज बुलंद की गई.

वीडियो.

श्रमिकों के हक का किया जा रहा हनन

सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा श्रम कानूनों में किए गए बदलाव है, जिसके तहत श्रमिकों के हकों का हनन किया जा रहा है. इसके अलावा नए कृषि कानूनों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है तथा मिनिमम सपोर्ट प्राइस और एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट में भी बदलाव का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में इस तरह के प्रदर्शन से सीटू कार्यकर्ताओं की तरफ से किए जा रहे हैं.

सीटू कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन

गौरतलब है कि लंबे समय से सीटू के कार्यकर्ता श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से लगातार इन मांगों को अनसुना किया जा रहा है. इसके साथ ही किसान आंदोलन को भी ट्रेड यूनियनों की तरफ से समर्थन दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर शहर में सालों के बाद नजर आएगी ट्रैफिक लाइट, मजबूत होगी यातायात संचालन व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.