हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमबीए पर्यटन विभाग के 15 विद्यार्थियों की कैंपस प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है. तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में शिमला की प्लूटो टूर्स वर्ल्ड हॉलिडे प्राईवेट लिमिटेड ने परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया.
परिसर साक्षात्कार में एमबीए पर्यटन विभाग के अंतिम सत्र की परीक्षाएं दे चुके 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया. चयनित विद्यार्थियों में अनिल शर्मा, अंकित कटोच, अरूण भरमौरी, बंदना देवी, दिपाक्षी शर्मा, गगन चौहान, नितेश चंबियाल, प्रियंका, रीया ठाकुर, ऋषभ ठाकुर, शबनम चंदेल, शुभम ठाकुर, सोनिया ठाकुर, शुभम व तमन्ना वर्मा शामिल है. चयनित विद्यार्थियों को कंपनी दो महीने प्रशिक्षण के साथ स्टाई फंड देगी.
इसके अलावा खाना व आवास की सुविधा भी कंपनी की ओर से दी जाएगी. उसके बाद तीन महीने का प्रोबेशन काल में कंपनी मासिक मानदेय देगी. फिर उन्हें स्थाई रूप से कंपनी में नौकरी दी जाएगी. परिसर साक्षात्कार के दौरान तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी एवं स्कूल इंचार्ज प्रो धीरेंद्र शर्मा.
एमबीए पर्यटन विभाग के समन्वयक डॉ. हरीश गौत्तम, डॉ. अनिल कुमार, पायल सूद व कंपनी के एचआर विक्रांत कुमार और विशेषज्ञ बिपिन राणा उपस्थित रहे. उधर, तकनीकी विवि के कार्यकारी कुलपति अनुपम कुमार ठाकुर ने परिसर साक्षात्कार में चयनित एमबीए पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर निगुलसारी में HRTC की बस पर गिरे पत्थर, युवती को आई हल्की चोटें