ETV Bharat / city

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, ADM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - हमीरपुर कांग्रेस

हमीरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले की जांच से संतुष्ट नहीं है. कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच की मांग कर रहे हैं.

हमीरपुर कांग्रेस, hamirpur congress
हमीरपुर कांग्रेस, hamirpur congress
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 1:34 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार कोरोना संकटकाल में भी घोटाले पर घोटाले कर रही है. कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले की जांच से संतुष्ट नहीं है और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि घोटाला स्वास्थ्य विभाग में होता है और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ता है. ऐसे में घोटाले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए था.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि उन्होंने डीसी हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को 1 जून को ज्ञापन सौंपा था जिसका राज्यपाल की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी सरकार सर से लेकर पैर तक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब चुकी है और उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है.

गौरतलब है कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले की न्यायिक जांच को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता सरकार से सवाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे वर्चुअल प्रेस वार्ता, पत्रकारों को करेंगे संबोधित

हमीरपुर: प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार कोरोना संकटकाल में भी घोटाले पर घोटाले कर रही है. कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले की जांच से संतुष्ट नहीं है और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि घोटाला स्वास्थ्य विभाग में होता है और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ता है. ऐसे में घोटाले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए था.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि उन्होंने डीसी हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को 1 जून को ज्ञापन सौंपा था जिसका राज्यपाल की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी सरकार सर से लेकर पैर तक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब चुकी है और उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है.

गौरतलब है कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले की न्यायिक जांच को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता सरकार से सवाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे वर्चुअल प्रेस वार्ता, पत्रकारों को करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.