भोरंज/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज में नशे का अवैध करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. भोरंज पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस ने बुधवार देर रात उपमंडल के कड़ोहता में एक व्यक्ति को चरस समेत गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना भोरंज के अंतर्गत पुलिस ने वाहन को जांच के लिए रोका. इस दौरान जसविंदर सिंह निवासी गांव मनोह, भोरंज से 102 ग्राम चरस मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
वहीं, भोरंज पुलिस के एसएचओ सीआर चौधरी ने कहा कि लगाए नाके के दौरान वाहन चेकिंग करने पर एक व्यक्ति से 102 ग्राम चरस बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने चरस, शराब व कैप्सूल की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की थी. पुलिस ने संकेत दिया है कि अब नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें- चंबा में आसमानी बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, एक ही गांव से संबंध रखते हैं मृतक
ये भी पढ़ें- PWD के SDO को जान से मारने की धमकी, सड़क का निरीक्षण करने गया था अधिकारी