हमीरपुरः इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत जिला भर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से आवेदन लिए जा रहे हैं. 30 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. अभी तक जिला के कुल 350 विद्यार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत अपने नवीनतम आइडिया विभाग को सौंपे हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि 500 से अधिक आवेदन 30 सितंबर तक इस योजना के अंतर्गत विभाग को मिलेंगे. सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के नवीनतम विचारों को मंच प्रदान करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से यह योजना चलाई जा रही है.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि अभी तक कुल 350 बच्चों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चयनित बच्चों के नवीनतम विचारों को मॉडल का रूप देने के लिए 10,000 रुपये की राशि दी जाती है. उन्होंने सभी स्कूलों के मुखिया से इस योजना के तहत आवेदन करने की अपील की है, ताकि बच्चों के नवीनतम विचारों को एक मंच मिल सके.
आपको बता दें कि इस योजना के तहत अपने नए आइडिया को बच्चे विभाग को सौंप सकते हैं, जिन आइडिया विभाग की ओर से चुना जाएगा. उन्हें मॉडल बनाने के लिए 10,000 रुपये की राशि स्वीकृत की जाएगी. इसके अलावा एक स्कूल से अधिकतम 5 विद्यार्थी इस योजना के तहत तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का आज उद्घाटन करेंगे