हमीरपुर: जिला स्तरीय 'प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना' की अभिसरण समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. हरिकेश मीणा ने बताया कि समस्त विकास खंडों में 14 गांवों का प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया गया है.
डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में बडैहर, चंबोह, मुडखर गैंडा, समताना कलां, चबूतरा खास, अमरोह, मुंडखर तुलसी, खतेड़वड़, बजरोह, ढोह, सपनेहड़ा, रंगड़, डूहक और कठियावीं गांवों को शामिल किया गया हैं.
डीसी ने बताया कि सभी गांवों में विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के माध्यम से बेस लाइन सर्वे किया जाएगा. सर्वे में सभी विभाग उपरोक्त गांवों में अपने-2 विभागीय कार्यों की रिपोर्ट संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के पास जमा करवाएंगे. इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव अलग-2 फॉरमेट में भरकर ग्राम विकास योजना को ऑनलाइन करेंगे.
डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि विलेज डिवलपमेंट प्लान को ऑनलाइन करने के लिए सचिव ग्राम पंचायत को प्रशासनिक खर्चों के लिए 40 हजार रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है. संबंधित ग्राम पंचायत सचिव विलेज डिवलपमेंट प्लान को आने वाली ग्राम सभा में पारित करवाकर ऑनलाइन अपलोड करेंगे.
ग्राम स्तरीय अभिसरण समिति की हर माह बैठक की जाएगी. उपरोक्त चयनित गांवों को आदर्श गांव बनाने के लिए योजना के तहत 20 लाख रूपये की राशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए गैप फिलिंग के रूप में दी जाएगी.
डीसी ने बताया कि उस गांव में पहले से ही 70 लाख रूपये के विकास कार्य चल रहे हों. ऐसे में निर्माणाधीन विकस कार्यों की कुल राशि का 30 प्रतिशत जो कि 20 लाख रूपये बनता है. गांव में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए प्रदान की जाएगी.