धर्मशाला: हिमाचल में जल्द ही नई स्पोर्ट्स पॉलिसी की घोषणा की जाएगी. नवंबर महीने के अंत या दिसंबर महीने के मध्य तक नई स्पोर्टस पॉलिसी प्रदेश को मिल जाएगी. मंगलवार को धर्मशाला में प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने विभिन्न स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ बैठक कर नई खेल नीति को लेकर विमर्श किया.
इस दौरान प्रदेश भर की विभिन्न स्पोर्टस फेडरेशंस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने विचार खेल मंत्री के साथ साझा किए. वहीं, बैठक के बाद राकेश पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्पोर्ट्स पॉलिसी को लेकर प्रदेश स्तरीय अहम बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई खेल नीति को इसी महीने के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा और सीएम से चर्चा करके इसकी घोषणा भी धर्मशाला में ही की जाएगी.
खेल मंत्री ने कहा कि ऐसे में नवंबर के अंत या दिसंबर महीने के मध्य में प्रदेश को नई खेल नीति मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए हर एसोसिएशन का खाका तैयार किया जाएगा. प्रदेश में कई स्टेडियम हैं जो खाली पड़े हैं और कई स्टेडियम प्रयोग में नहीं आ रहे हैं और नए स्टेडियम भी बन रहे हैं.
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि हर एसोसिएशन को संबंधित क्षेत्र के स्टेडियम के साथ जोड़कर एक एकेडमी तैयार करने का जिम्मा दिया जाएगा, जिसके माध्यम से टॉप के 20-25 बच्चों को टेलेंट सर्च के माध्यम से बेहतर मंच दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला, ऊना, बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा और नूरपुर व हमीरपुर भी अच्छे सेंटर्स बनेंगे, जिनका खाका बनना शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का राठौर पर पलटवार, PCC चीफ पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभालें
ये भी पढ़ें- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में कोरोना के मामले कम, अभी सावधानी जरूरी: सैजल