धर्मशाला: अब पुलिस को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाने के लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित एसपी कार्यालय में तीन जिलों के 30 पुलिस जवानों को ट्रैफिक टूरिज्म की ट्रेनिंग दी जा रही है. कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईजी नॉर्थ जोन संतोष पटियाल ने किया.
बता दें कि तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में कांगड़ा के 12, चंबा के 10 और ऊना के 8 पुलिस जवान भाग ले रहे हैं. इस दौरान एसपी विमुक्त रंजन, एएसपी दिनेश कुमार, एएसपी आकृति शर्मा उपस्थित रही.
डीआईजी नार्थ जोन संतोष पटियाल ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य टूरिस्ट को बेहतर माहौल देना है, जिससे कि पर्यटकों की आमद में और इजाफा हो. उन्होंने कहा कि टूरिज्म को लेकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पुलिस कर्मियों को तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है.
डीआईजी नार्थ जोन संतोष पटियाल ने कहा कि तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में पुलिस जवानों को प्रोफेशनल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे परिस्थितियां बदलती हैं, उसी तरह से सरकारी एजेंसियों का रोल भी बदलता है. साथ ही पुलिस का रोल इन्फोर्समेंट और फैसिलिटेटर का भी रहता है.