कांगड़ा: कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत तकीपुर (Minister Virender Kanwar visit Takipur Kangra) में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के बिक्री केन्द्र 'कांगड़ा हाट' का लोकार्पण (Minister Virender Kanwar inaugurated Kangra Haat) किया. इस हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने की सुविधा मिलेगी.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, महिला स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद बेचने के लिए बेहतर विपणन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी दिशा में तकीपुर में कांगड़ा हाट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में यह कदम सार्थक साबित होगा. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के लिए यह एक ऐसा मंच होगा जहां पर वे अपने द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों को बेच सकते हैं और उन उत्पादों को बेचकर वे इससे अपनी आय का साधन बना सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में ग्रामीण स्तर पर स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं. स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद तैयार करने के लिए आर्थिक मदद के साथ ट्रेनिंग भी नियमित तौर पर दी जा रही है, ताकि स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि हाट खुलने से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान भी मिलेगी और इससे लोगों का रुझान भी स्थानीय उत्पादों की तरफ बढ़ेगा.
तकीपुर कांगड़ा पहुंचे मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस हाट का निर्माण ऐसे स्थल पर किया गया है, जहां से रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक (Toursit in kangra) गुजरते हैं और इस हाट को देखकर वे इसकी और अवश्य आकर्षित होंगे तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदेंगे. इस मौके पर अनेक स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए तथा उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी रखी गई. मुख्य अतिथि ने सवयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया गया और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि बीडीओ कार्यालय के बचे हुए कनिष्ठ अभियंता को लैपटॉप आवंटित किए जाएंगे. इससे पूर्व डीआरडीए निदेशक रुबेल ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित किए जा रहे सामान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय चौधरी, सचिव ग्रामीण विकास विभाग संदीप भटनागर, निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ऋग्वेद ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर भड़के राठौर, जांच की उठाई मांग