कांगड़ा: जिला की ज्वालाजी पुलिस ने 32.98 ग्राम चरस के साथ 30 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान राजेश कुमार निवासी कुहाना पोस्ट ऑफिस सुधंगल तहसील ज्वालाजी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना प्रभारी विजय के नेतृत्व में एएसआई बलदेव व उनकी टीम सुंधगल के पास गश्त पर थी, इसी बीच पैदल जा रहा युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया. पुलिस ने घबराए युवक की तलाशी ली, तो 32.98 ग्राम चरस बरामद की गई.
डीए पी तिलक राज ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है कि चरस किससे खरीदी थी और कहां ले दा रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.