ETV Bharat / city

कांगड़ा: आत्महत्या मामले में पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार - कांगड़ा पुलिस

झमेतर गांव में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 24 वर्षीय विवाहिता ईशा कटोच का शव कुछ दिन पहले संदिग्ध अवस्था में मिला था.

police arrested husband and mother in law in Suicide case
कांगड़ा
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:37 AM IST

कांगड़ा: उपमंडल जयसिंहपुर की बालकरूपी पंचायत के तहत आने वाले झमेतर गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति उसकी मां को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि झमेतर गांव की 24 वर्षीय विवाहिता ईशा कटोच का शव कुछ दिन पहले संदिग्ध अवस्था में मिला था. इस पर ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि ईशा ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की है, जबकि मायके वालों का आरोप था कि ईशा की सास व पति ने उसकी हत्या की है.

मृतिका ईशा के परिजनों ने कहा कि ईशा के शरीर पर मिले चोटों के निशान व नाक से बहते खून से लगता है कि उसकी हत्या की गई है. वहीं, मृतिका के मायके वालों ने रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था, जिससे अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. परिजनों के ना मानने पर डीसी राकेश प्रजापति व एसपी विमुक्त रंजन मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया.

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि ईशा के अंतिम संस्कार के बाद देर शाम ईशा के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सास को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: महंगी गाड़ी के चक्कर में महिला ने गंवाए 20 लाख रुपये, छानबीन में जुटी पुलिस

कांगड़ा: उपमंडल जयसिंहपुर की बालकरूपी पंचायत के तहत आने वाले झमेतर गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति उसकी मां को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि झमेतर गांव की 24 वर्षीय विवाहिता ईशा कटोच का शव कुछ दिन पहले संदिग्ध अवस्था में मिला था. इस पर ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि ईशा ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की है, जबकि मायके वालों का आरोप था कि ईशा की सास व पति ने उसकी हत्या की है.

मृतिका ईशा के परिजनों ने कहा कि ईशा के शरीर पर मिले चोटों के निशान व नाक से बहते खून से लगता है कि उसकी हत्या की गई है. वहीं, मृतिका के मायके वालों ने रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था, जिससे अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. परिजनों के ना मानने पर डीसी राकेश प्रजापति व एसपी विमुक्त रंजन मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया.

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि ईशा के अंतिम संस्कार के बाद देर शाम ईशा के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सास को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: महंगी गाड़ी के चक्कर में महिला ने गंवाए 20 लाख रुपये, छानबीन में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.