देहरा: बरसात शुरू होने के साथ ही प्रदेश में लैंडस्लाइड और घर-गोशाला गिरने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है जिससे लोगों में डर का माहौल है. उपमंडल देहरा में द्रकाटा के गांव चेलियां में शुक्रवार देर रात को एक मकान ढह जाने से एक 18 वर्ष की युवती की मौत हुई है. वहीं, हादसे में गौशाला में रह रहे दो मवेशियों की भी मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे.
एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने संकटग्रस्त परिवार से सांतवनाएं प्रकट की. वहीं, प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उन्होंने परिवार को 20000 रूपये की फौरी राहत भी उपलब्ध करवाई. उन्होंने कहा कि ऐसे संकट के दौर में प्रशासन परिवार को घर बनाने और मवेशियों को खरीदने के लिए हर प्रकार की आर्थिक व अन्य सहायता प्रदान करेगा.
एसडीएम ने नायब तहसीलदार हरिपुर ज्ञान चंद एवं उपस्थित राजस्व विभाग के कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से हर औपचारिकता पूरा करने के निर्देश दिए. जिससे प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने गांव एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोगों से भी अपील की ऐसी घड़ी में सभी मिलकर इस परिवार की हर संभव सहायता करें.
ये भी पढ़ेंः नाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट
ये भी पढ़ें: शिमला में कोरोना के 9 नए मामले, IGMC के सर्जरी विभाग में पीजी स्टूडेंट भी संक्रमित