धर्मशाला: शुक्रवार को विधानसभा शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने महिला उत्पीड़न को लेकर भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नियम 130 के तहत महिला उत्पीड़न के बढ़ती संख्या पर अपना प्रस्ताव रखा और कहा कि प्रदेश में दो साल में 641 रेप के मामले सामने आने पर महिला सुरक्षा को अधिक करने की दलील दी.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि तीन हजार से अधिक मामले महिलाओं के उत्पीड़न के देव भूमि में दर्ज हुए हैं. ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान और सख्त कानून बनाना चाहिए, ताकि में कानून का खौफ पैदा हो और महिला उत्पीड़न के मामलों में कमी आए.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गुड़िया प्रकरण कांग्रेस के शासनकाल में हुआ और भाजपा ने अनेक रोष प्रदर्शन किए, लेकिन आज भी गुड़िया के परिजन न्याय के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने सरकाघाट में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग अब उत्पीड़न के मामलों में तेलंगाना जैसी कार्रवाई की मांग करने लगे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गुड़िया मामले में तब तक उसके परिजनों को न्याय नहीं मिलता है, तब तक सरकार उसके दोषियों को माफ न करे. उन्होंने में एक महिला के नग्न शव के पेड़ पर मिलने का मामला भी उठाया. साथ ही कहा कि नशा भी महिला दुष्कर्म का एक कारण है, इसलिए नशे पर भी सख्त कानून बनाना चाहिए.