धर्मशाला: दुनिया की प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग घाटी से लापता अमेरिकी पैराग्लाइडर का आज रेस्क्यू कर लिया गया है. अभ्यासरत उड़ान के दौरान उतराला की ऊंची पहाड़ियों में अमेरिकी पैराग्लाइडर फंस गए थे.
मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन अमेरिकी पैराग्लाइडर को बचाने में जुट गई थी. पिछले कल मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू नहीं किया गया था.
डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि अमेरिका के रहने वाले पैराग्लाइडर ने सोमवार को साइट बीड़ बिलिंग से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अमेरिकी पैराग्लाइडर लापता हो गया था. पर इन सब के बीच रेस्क्यू टीम पायलट के संपर्क में थी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद ही प्रशासन रेस्क्यू अभियन में जुट गई थी. डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया की स्थानीय पैराग्लाइडर और हेलीकॉप्टर के साथ उसे आज रेस्क्यू कर लिया गया है.