पालमपुर/कांगड़ा: पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जयराम सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल को लोगों के लिए निराशाजनक बताया. साथ ही कहा कि इस कार्यकाल में प्रदेश की जनता को मायूसी हाथ लगी है. प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं, फिजूलखर्ची चरम सीमा पर है, महंगाई से लोग परेशान हैं लेकिन शोहरत पाने के लिए प्रदेश में लाखों रुपए लुटाए जा रहे हैं.
कर्ज लेकर कर्मचारियों को वेतन दे रही है सरकार: कौल सिंह
ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि सरकारी खजाना खाली पड़ा है कंगाली के द्वार पर खड़ी जयराम सरकार हर 3 माह बाद कर्ज लेकर कर्मचारियों के वेतन भुगतान कर रही है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन करके वाहवाही लूट रही है. उन्होंने कहा जयराम सरकार मंडी में 85 करोड़ के पीने के पानी की योजना, 20 करोड़ लागत से मंडी शहर का पुल, नेचुरल पार्क का उद्घाटन करके वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है वो सभी योजनाएं कांग्रेस की देन है. उन्होंने कहा कि जयराम बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कौन सी योजना का शिलान्यास करने के बाद उद्घाटन भी किया है.
कौल सिंह ने कहा पालमपुर शहर में 24 घंटे बिजली, पानी एवं सफाई व्यवस्था का बंदोवस्त कांग्रेस ने करवाया. वहीं, पालमपुर विधानसभा का समग्र विकास भी कांग्रेस की ही देन है. ऐसे में भाजपा निगम चुनाव में कौन सा मुंह लेकर जनता के बीच जाएगी. पालमपुर से चुनाव प्रभारी एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह दावा जताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सभी कॉरपोरेशन के चुनाव में मेयर व डिप्टी मेयर बनाकर कब्जा भी करेगी.
चुनाव में जनता बीजेपी से मांगेगी जवाब: कौल सिंह
उन्होंने कहा कि विरोध के बावजूद भाजपा सरकार का पालमपुर की आस पास की दर्जनों पंचायतों को कॉरपोरेशन में शामिल करना जनता कॉरपोरेशन के चुनाव में भाजपा से जवाब मांगेगी. उन्होंने कहा कि शामिल किए गए क्षेत्रों में 3 साल टैक्स माफी काफी नहीं है. कांग्रेस 2 साल सत्ता वापसी के बाद यह कार्यकाल कम से कम 5 साल करेगी ताकि यहां की जनता को राहत मिल सके. कौल सिंह ने कहा कि कॉरपोरेशन में जो दूरदराज की पंचायती शामिल की गई हैं, अगर यह पंचायतें कॉरपोरेशन से छिटकना चाहती चाहती है तो कांग्रेस सत्ता में आने के बाद उस पर विचार करेगी.
प्रदेश की जनता से विश्वासघात: कौल सिंह
कौल सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर सिर्फ अपने क्षेत्र तक सीमित रह गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विधानसभा में बिल पास कर प्रदेश में 17 प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोलने का जो बिल पास किया था. भाजपा सरकार ने उन योजनाओं को भी डिनोटिफाइड करके प्रदेश की जनता से विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों ने जयराम सरकार की कलई खोल कर रख दी है, आजाद जीते लोगों के रिश्तेदारों पर तबादलों कि गाज गिरा कर उन पर दबाव बनाया गया. इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल एवं कांग्रेसी विधायक आशीष बुटेल भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: सारी प्रक्रिया ऑनलाइन, लेकिन फिर भी नहीं बन पाए दिव्यांगों के UDID कार्ड