जवाली/कांगड़ाः जिला कांगड़ा के उपमंडल जवाली के अधीन नगर पंचायत की मकड़ाहन निवासी मनीषा सन्याल ने नीट 2020 की परीक्षा पास कर अपना और माता-पिता का नाम रोशन किया है. मनीषा सन्याल ने 484 अंक प्राप्त किए हैं. मनीषा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली से जमा दो की परीक्षा पास की है.
मनीषा सन्याल ने कहा कि वह परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी. मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने अध्यापकों को दिया है. मनीषा ने कहा कि माता-पिता के स्नेह और सहयोग के साथ शिक्षकों के गाइडलाइन से उन्होंने ये सफलता हासिल कू है. मनीषा सन्याल के माता-पिता सहित परिजनों ने बताया कि बेटी की सफलता से वे खुश हैं और उन्होंने कहा कि वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
बता दें कि मनीषा सन्याल का जन्म 3 दिसंबर 2000 को मकड़ाहन में अशोक कुमार व उर्मिला देवी के घर हुआ. मनीषा सन्याल के पिता अशोक कुमार स्वास्थ्य विभाग में बतौर वरिष्ठ लैब तकनीशियन कार्यरत हैं, जबकि माता उर्मिला देवी आंगनवाड़ी में कार्यरत है.
ये भी पढ़ें- शिमला में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, CM ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें- दो दिनों में कई उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर