ज्वालामुखी: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ज्वालामुखी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद अपने घरों में मास्क तैयार कर घर-घर जाकर लोगों में बांट रहे हैं.
ज्वालामुखी युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वंय अपने घरों में मास्क बनाकर पंचायतों में बांट रहे हैं. इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख रहे हैं.
नीरज शर्मा ने बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने का काम जारी रखेंगे और खुद घरों में मास्क बनाकर लोगों तक पहुंचाएगी. कार्यकर्ताओं ने अभी तक पांच हजार मास्क बांटे हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: सुधरी ब्यास नदी की दशा, 2 हफ्तों में पारदर्शी हुई जीवनदायिनी