धर्मशाला: मानसून के चलते एचआरटीसी ने चालकों के लिए हिदायत जारी की है. निगम ने बस चालकों को कच्चे डंगों पर बसें न ले जाने, धुंध में फॉग लाइट का प्रयोग करने और खराब मौसम में रफ्तार कम रखने की बात कही है. निगम ने बस चालकों को आदेश दिए है कि बरसात के मौसम में सावधानी बरतें ताकि कोई हादसा नहीं हो सके.
एचआरटीसी धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि मानसून के दौरान चालकों को बसों की क्रॉसिंग/पास देते समय सुरक्षित स्थान का चयन करें. बसों के संचालन के समय यह ध्यान रखा जाए कि पहाड़ियों से कोई पत्थर या स्लीप तो नहीं हो रहा है. छोटे-छोटे नालों व स्लीपों के पास से बसों का संचालन वहां की स्थिति अनुसार करें, यदि वह स्थान सुरक्षा की दृष्टि से ठीक न हो तो जबरदस्ती बस क्रॉस करने का प्रयास न करें.
बता दें कि बरसात के मौसम में प्रदेश और जिले की सड़कों पर खतरा बना रहता है. बारिश की वजह से कुछ सड़क हादसे भी सामने आए हैं. वहीं, एचआरटीसी ने इस बार अपने चालकों को एडवाइजरी जारी की है कि बरसात के मौसम से सावधानी से चले ताकि किसी भी परेशानी का सामान न करना पड़े.