ETV Bharat / city

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने मनाया स्थापना दिवस, एसीएस ने प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को किया पुरस्कृत - कर एवं आबकारी विभाग स्थापना दिवस

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के 51वें स्थापना (Himachal Tax and Excise Department) दिवस के उपलक्ष्य पर लायंस क्लब धर्मशाला के सभागार में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी (Himachal tax department Foundation Day) शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर यहां पहुंचे थे. इस दौरान एसीएस ने प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया.

Tax and Excise Department Program Dharamshala
राज्य कर एवं आबकारी विभाग धर्मशाला
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 5:10 PM IST

धर्मशाला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के 51वें स्थापना दिवस (Himachal Tax and Excise Department) के उपलक्ष्य पर लायंस क्लब धर्मशाला के सभागार में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर वहां पहुंचे अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करना (51st Foundation Day HP Tax Department) चाहिए.

जेसी शर्मा ने कहा कि विभाग की आईटी विभाग की बेहतर कार्यप्रणाली के लिए कारगार कदम उठाए जा रहे हैं. विभाग की विभिन्न गतिविधियों को ऑनलाइन भी किया जा रहा है, ताकि लोगों को भी बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य के वस्तु एवं सेवा कर में इस वित्तीय वर्ष में निरंतर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई (Himachal tax department Foundation Day) है. उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर में यह सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज करने के पीछे करदाताओं की निगरानी, क्षेत्रीय अधिकारियों के प्रदर्शन की निगरानी, विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से अपनी गतिविधियों का संचालन, ई-वे बिलों का भौतिक सत्यापन और आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी मुख्य कारक रहे हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में नवंबर, 2021 तक सकल वस्तु एवं सेवा कर संग्रह 2815.53 करोड़ रुपए रहा है, जोकि गत वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 2023.70 करोड़ रुपए था और इस तरह गत वर्ष के मुकाबले जीएसटी संग्रह में अभी तक 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवसर पर मुख्यातिथि ने (GST collection Himachal) कर्तव्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई.

वहीं, आयुक्त युसूफ खान ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले संयुक्त आयुक्त विवेक महाजन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी. संयुक्त आयुक्त रविंद्र चौधरी ने सभी अतिथिगणों का धन्यवाद भी किया.

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा (Additional Chief Secretary JC Sharma) ने कर संबंधी मामलों पर जोनल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां प्रथम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्धितीय तथा राजकीय महाविद्यालय बंगाणा जिला ऊना के तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को पुरस्कृत भी किया.

ये भी पढ़ें: डीसी हमीरपुर से मिला आईपीएच आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल, ठेकेदार पर लगाए ये आरोप

धर्मशाला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के 51वें स्थापना दिवस (Himachal Tax and Excise Department) के उपलक्ष्य पर लायंस क्लब धर्मशाला के सभागार में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर वहां पहुंचे अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करना (51st Foundation Day HP Tax Department) चाहिए.

जेसी शर्मा ने कहा कि विभाग की आईटी विभाग की बेहतर कार्यप्रणाली के लिए कारगार कदम उठाए जा रहे हैं. विभाग की विभिन्न गतिविधियों को ऑनलाइन भी किया जा रहा है, ताकि लोगों को भी बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य के वस्तु एवं सेवा कर में इस वित्तीय वर्ष में निरंतर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई (Himachal tax department Foundation Day) है. उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर में यह सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज करने के पीछे करदाताओं की निगरानी, क्षेत्रीय अधिकारियों के प्रदर्शन की निगरानी, विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से अपनी गतिविधियों का संचालन, ई-वे बिलों का भौतिक सत्यापन और आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी मुख्य कारक रहे हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में नवंबर, 2021 तक सकल वस्तु एवं सेवा कर संग्रह 2815.53 करोड़ रुपए रहा है, जोकि गत वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 2023.70 करोड़ रुपए था और इस तरह गत वर्ष के मुकाबले जीएसटी संग्रह में अभी तक 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवसर पर मुख्यातिथि ने (GST collection Himachal) कर्तव्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई.

वहीं, आयुक्त युसूफ खान ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले संयुक्त आयुक्त विवेक महाजन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी. संयुक्त आयुक्त रविंद्र चौधरी ने सभी अतिथिगणों का धन्यवाद भी किया.

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा (Additional Chief Secretary JC Sharma) ने कर संबंधी मामलों पर जोनल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां प्रथम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्धितीय तथा राजकीय महाविद्यालय बंगाणा जिला ऊना के तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को पुरस्कृत भी किया.

ये भी पढ़ें: डीसी हमीरपुर से मिला आईपीएच आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल, ठेकेदार पर लगाए ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.