धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में दो दिवसीय इनवेस्टर्स मीट का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. हिमाचल सरकार की मेहनत के बाद आज धर्मशाला में दुनिया भर के बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है.
देश सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट के लिए 85 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था, लेकिन इनवेस्टर्स मीट से एक दिन पहले ही यह लक्ष्य हासिल हो गया है. ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट में सुनील कांत मुंजाल, चेयरमैन, हीरो कॉरपोरेट सर्विस, प्रणव अदानी, निदेशक, अदानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड,बीआर शेट्टी, चेयरमैन, बीआरएस हॉल्डिंग, आरसी भार्गव, चेयरमैन, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, कर्नल एचएस चौहान, अध्यक्ष भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन निवेश कर सकते हैं.
ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट में राहुल मुंजाल, सीएमडी, हीरो फ्यूचर एनर्जी, राकेश भारती मित्तल, वाइस चेयरमैन, भारती इंटरप्राइजेज, अमित अग्रवाल, कंट्री हेड, अमेजन इंडिया, श्रीनिवास बोमीडाला एनर्जी एवं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन हिमाचल में बड़ा निवेश कर सकते हैं.
इसके अलावा देश-दुनिया के बड़े उद्योगपति धर्मशाला पहुंचे हैं. इनमें बीआरएस ग्रुप के चेयरमैन बीआर शेट्टी महिंद्रा ग्रुप के प्रेसिडेंट मनोज छुग, फिज फेंकफरटर विदेशी कंपनी के एमडी डॉ. क्रिस्टियन गारबे, वियतनाम दूतावास का प्रतिनिधिमंडल, आयान होल्डिंग्स के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट बालकृष्ण सिंह प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं.
इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेने अमेजन इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल, होरिजन ग्रुप के प्रेसिडेंट सतीश बत्तरा, एसजेवीएन के एमडी एनएल शर्मा ऊर्जा, अवेदा पॉवर के निदेशक टीआर किशोर, प्यूरमैजिक्स के सीईओ एवं चेयरमैन एवी प्लेड, ग्लोब एपेक्स के संस्थापक सतीश मपेरिया, यूएई इंडिया बिजनेस काउंसिल के डीजी अब्दुल सलेम और पीआईओसीसीआई के सचिव संजय गज्जू इनवेस्टर्स मीट के मंच पर मौजूद हैं.
इसके अलावा राजदूत अहमद अलवाना, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद पटेल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाडे, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन इनवेस्टर्स मीट में शामिल हैं.
प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर में धर्मशाला लाया है. धर्मशाला में रेड कारपेट से मेहमानों का स्वागत किया गया. बता दें कि उद्योगपतियों को लग्जरी होटलों में ठहराया गया है.
हिमाचल के धर्मशाला में हो रही इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए देश और विदेश के निवेशकों के साथ 583 एमओयू (MOU) हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके माध्यम से प्रदेश में 82 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है. दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में आठ सेशन आयोजित होंगे. टूरिज्म सेक्टर में 192 एमओयू साइन हुए हैं, जिसके तहत प्रदेश में 15 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है.
वहीं, पावर सेक्टर में 15 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसमें 27812 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है. हाउसिंग सेक्टर में 42 एमओयू साइन हुए हैं, जिसमें 12270 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है. इंडस्ट्री सेक्टर में 207 एमओयू साइन हुए हैं.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पार्टनर कंट्री यूएई है. इस मीट में करीब 1710 बिजनेस डेलीगेटस और 200 के लगभग इंटरनेशनल डेलीगेटस आए हैं, जिसमें नीदरलैंड के 23, यूएई के छह, इंडिविजुअली 60, रशिया के 11, वियतनाम के 28, यूएसआईटीसी 6 और जर्मनी के 40 डेलीगेटस शामिल हैं.वहीं, एक दर्जन देशों के राजदूत भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हिस्सा लेंगे, जिनमें ओमान, वियतनाम, कंबोडिया समेत अन्य देशों के राजदूत शामिल हैं.